
नई दिल्ली। काजोल ने बड़े समय बाद सिनेमाघर में वापसी की है अपनी फिल्म सलाम वेंकी से। इस फिल्म को 2022 के दिसंबर में रिलीज़ किया गया है। यह एक मां और बेटे के के रिश्ते की कहानी है जिसमें काजोल और विशाल जेठवा ने काम किया है। इस फिल्म का निर्देशन रेवती ने किया था। रेवती का फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम है और लोगों को रेवती की फिल्म सलाम वेंकी से काफी उम्मीदें थीं। फिल्म का स्क्रीनप्ले समीर अरोड़ा ने लिखा था इसके अलावा फिल्म के संवाद कौशर मुनीर ने लिखे थे। काजोल अभिनयकृत फिल्म सलाम वेंकी को अगर आप सिनेमाघर पर नहीं देख पाएं तो इसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं यहां हम आपको सलाम वेंकी फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में बताएंगे।
सलाम वेंकी के डिजिटल ओटीटी राइट्स ज़ी5 के पास हैं ऐसे में इस फिल्म को आप ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन जल्द ही ये फिल्म ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जा सकती है। अगर बात सिनेमाघर की करें तो सलाम वेंकी फिल्म को ख़ास रिव्यू नहीं मिले थे और ज्यादातर क्रिटिक ने फिल्म को खराब बताया था।
सलाम वेंकी ने बेहद न्यूनतम स्तर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से शुरुआत की थी। करीब 25 से 30 करोड़ में बनी सलाम वेंकी फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 60 लाख से 1 करोड़ रूपये के आसपास था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 1 करोड़ 25 लाख का कुल कलेक्शन कर पाई थी। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 2 करोड़ रूपये के आसपास भी नहीं था और फिल्म तो फ्लॉप थी ही, साथ ही साथ फिल्म को करोड़ों का नुकसान हुआ था।
सलाम वेंकी में आमिर खान भी कैमियो रोल में दिखे थे लेकिन फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर तक बुलाने में कामयाब नहीं रही। फ़िलहाल काजोल हमें नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 में देखने को मिलेंगी। वहीं विशाल जेठवा को आपने मर्दानी 2 जैसी फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा है और अब हम उन्हें सलमान खान की टाइगर 3 में भी देख सकते हैं।