Connect with us

मनोरंजन

Salman-Aryan Together: “भाई के सामने एटीट्यूड कम है..”, सलमान के सामने फीका पड़ा आर्यन खान का स्वैग!, यूजर्स ने कहा- पानी कम

Salman-Aryan Together: कल्चरल लॉन्च इवेंट में सलमान खान को मीडिया के सामने पोज देते हुए देखा गया। इस दौरान सलमान खान सूट-बूट में नजर आए। इसी बीच आर्यन खान आकर सलमान खान से गले मिलते हैं

Published

नई दिल्ली। बीती शाम नीता और मुकेश अंबानी कल्चरल लॉन्च के मौके पर पूरे बॉलीवुड जगत को देखा गया। बॉलीवुड जगत के अलावा राजनीति से जुड़े दिग्गज, टीवी से जुड़े स्टार और म्यूजिक से जुड़े संगीतकारों को भी देखा गया। इवेंट में बॉलीवुड जगत से प्रियंका चोपड़ा- निक जोनास, रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण,अनुपम खेर, शबाना आजमी,आमिर खान और उनकी पूरी फैमिली, सोनम कपूर, राजू हिरानी, रजनीकांत, , जावेद अख़्तर,श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट,सुनील शेट्टी और उनकी फैमिली, ऐश्वर्या राय और नीतू कपूर समेत कई स्टार्स को देखा गया लेकिन सारी लाइमलाइट सलमान खान और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने लूट ली। वो कैसे…आइए जानते हैं।

comment

सलमान के स्वैग के आगे फीके पड़े आर्यन खान

कल्चरल लॉन्च इवेंट में सलमान खान को मीडिया के सामने पोज देते हुए देखा गया। इस दौरान सलमान खान सूट-बूट में नजर आए। इसी बीच आर्यन खान आकर सलमान खान से गले मिलते हैं और उनके साथ पोज देते हैं। आर्यन जाते जाते भी सलमान के सामने झुक कर सलाम करते हैं।

salman- aryan1

ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। यूजर्स का कहना है कि सलमान खान के सामने आर्यन खान का एटीट्यूड गायब हो गया.., आखिर सलमान भाई के सामने किसी का स्वैग चला है। तो चलिए जानते हैं कि सलमान-आर्यन को साथ में देखकर यूजर्स किस तरह के कमेंट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- आर्यन खान सलमान के सामने पूरे अदब से पेश आ रहे हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- आर्यन खान बॉलीवुड की हर एक्ट्रेस को इग्नोर करता है लेकिन सलमान भाई को इग्नोर नहीं कर सकता। एक अन्य यूजर ने लिखा- पहली बार आर्यन खान को बिना एट्टीट्यूड के देखा है..सलमान के स्वैग के सामने अब कुछ फीका है। वहीं कुछ यूजर्स आर्यन खान को हंसते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने आर्यन को हमेशा गुस्से में ही देखा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement