मनोरंजन
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser: सलमान देने आ रहे ईदी, ‘किसी का भाई किसी की जान’ का Original टीजर Out, एक्शन से है भरपूर
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser: बता दें कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ इस ईद के मौके पर रिलीज होगी। वैसे भी उनके फैंस उनकी इस फिल्म का लंबे वक्त से ब्रेसबी से इंतजार कर रहे है। लेकिन आज टीजर सामने आने के बाद फैंस की फिल्म देखने की बेताबी और बढ़ा दी है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के फैंस के लिए आज का दिन बहुत खास रहा है। एक तरफ जहां बीते कई महीनों से विवादों में घिरी रही एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान आज आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। सिनेमाघरों के बाहर किंग खान के फैंस की सुबह से लंबी कतार देखने को मिल रही है। हालांकि कुछ जगहों पर हिंदू संगठनों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पठान का जमकर विरोध किया। जिसकी वजह से कई जगहों पर फिल्म के शो को कैंसिल भी करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान की पठान के साथ बॉलीवुड की दबंग खान यानि सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीचर भी रिलीज कर दिया गया है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।
फिल्म में सलमान खान भरपूर एक्शन करते हुए नजर आ रहे है। एक मिनट 43 सेकंड के इस टीचर में सलमान के कई अवतार देखने को मिले है। लंबे बालों वाला लुक, लुंगी डांस और रोमांटिक अवतार दिखाई दे रहा है। इसके अलावा फिल्म के टीचर में देखा जा सकता है कि सलमान खान एक्शन करते दिखाई दे रहे है। साथ ही वो पूजा हेगड़े के साथ रोमांस भी कर रहे है। टीजर में साउथ एक्टर वेंकेटेश, शहनाज गिल और पलक तिवारी भी दिखाई दे रही है।
बता दें कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ इस ईद के मौके पर रिलीज होगी। वैसे भी उनके फैंस उनकी इस फिल्म का लंबे वक्त से ब्रेसबी से इंतजार कर रहे है। लेकिन आज टीजर सामने आने के बाद फैंस की फिल्म देखने की बेताबी और बढ़ा दी है। सलमान खान के प्रोडक्शन के बैनर तले इस मूवी को डायरेक्ट फरहाद सामजी ने किया है। गौरतलब है कि इससे पहले आज ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ टीजर रिलीज करने से पहले सोशल मीडिया पर फैंस ने लीक कर दिया था।
Kisi ka Bhai Kisi Ki Jaan teaser .. ❤️#KisiKaBhaiKisiKiJaanTeaser#ShehnaazGill #SalmanKhan #PoojaHegde #Venkatesh #JassiGill@ishehnaaz_gill @BeingSalmanKhan @hegdepooja @VenkyMama @jassiegill pic.twitter.com/UOoEEehKwR
— ★✊ Nιԋαʅ ŜιⒹℕ𝕒𝔞Ż..¹² ¹²🥀❣️🍰 ⋆ 𝕊нⒺⓗ𝕟ยคℝ¥ ⋆ 🍰 (@NihalSidNaazFC) January 25, 2023
यहां देखें फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर-