नई दिल्ली। सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। एक्टर ने बॉलीवुड को कई धमाकेदार और ब्लॉक बस्टर फिल्में दी है। दबंग खान के नाम से मशहूर इस एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ दोनों ही चर्चा में रहती है। एक नहीं बल्कि कई एक्ट्रसों संग रिलेशन की खबरों को लेकर उनका नाम सुर्खियों में रहा है। सलमान संग रिलेशन में रह चुकी कई एक्ट्रसों ने तो आरोप भी लगाए कि उनके साथ मार-पीट की जाती थी। सलमान खान और उनकी Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली के चर्चे भी खूब हुए। दोनों 8 सालों तक एक दूसरे के साथ रहे लेकिन बाद में दोनों की राहें अलग हो गई। खबरें थी कि सलमान खान ने गुस्से में उनके सिर पर बोतल फोड़ी दी थी। अब इतने लंबे समय बाद सोमी अली ने इन खबरों का सच बताया है…
सोमी अली पाकिस्तानी-अमेरिकन एक्ट्रेस होने के साथ ही राइटर, फिल्ममेकर, एक्टिविस्ट और मॉडल भी हैं। काफी समय पहले ही फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी सोमी अली का अपना एक NGO है जिसका नाम नो मोर टियर्स हैं। अंत, आओ प्यार करे, चुप, माफिया, आंदोलन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी सोमी 1991 से 1999 तक के समय तक सलमान संग रिलेशन में रहीं। सलमान खान उनके क्रश थे ऐसे में 16 साल की कम उम्र में ही वो मुंबई आ गई थी। वो एक्टर संग शादी भी करना चाहती थी लेकिन दोनों का रिश्ता चल नहीं सका और वो ब्रेकअप के बाद साउथ फ्लोरिडा शिफ्ट हो गई।
रिलेशनशिप में सलमान करते थे ऐसा बर्ताव
सलमान खान संग अपने रिलेशनशिप को लेकर सोमी अली ने कई बड़े खुलासे किए हैं। सोमी अली ने कई पोस्ट कर लिख बताया है कि सलमान संग 8 सालों का उनका रिलेशन काफी बुरा रहा। उन्हें इस रिश्ते में रहने के दौरान काफी टॉर्चर झेलना पड़ा। उनके साथ मारपीट की गई। आगे बोतल फोड़ने की खबरों का सच बताते हुए सोमी अली ने कहा कि मेरे साथ काफी बुरा बर्ताव किया गया लेकिन कभी भी मेरे सिर पर बोतल नहीं फोड़ी गई। सोमी ने बताया कि बस मेरे बालों के उपर थंब्स अप की ग्लास पलट दिया गया था। अगर मेरे सिर पर बोतल फोड़ी गई होती तो मैं ICU में होती।
आपको बता दें, सोमी अली सलमान खान पर अक्सर ही निशाना साधती रहती है। सोमी अली ने ये भी आरोप लगाया था कि उनकी एक टीवी सीरीज की भारत में रिलीज सलमान खान ने रोक दी। ये सीरीज कई महिलाओं और बच्चों की जान बचा सकती थी। खैर अब देखना ये होगा कि सलमान खान इसपर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।