Salman Khan: ‘जब जो होना होगा…’, काला हिरण मामले में मिल रही धमकियों से नहीं पड़ता सलमान खान को फर्क, जानिए क्या कहना है एक्टर का

Salman Khan: एक्टर के घर के बाहर के एरिया को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हालांकि अभी तक एक्टर और उनके परिवार की तरफ से इस धमकी को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। अब उनके एक करीबी ने बताया है कि इस धमकी के बाद खान परिवार में माहौल कैसा है और सलमान खान का इसपर क्या कहना है…

रितिका आर्या Written by: March 21, 2023 10:09 am
Salman Khan

नई दिल्ली। ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म को किए हुए सलमान खान को कई सालों का वक्त गुजर चुका है लेकिन इस फिल्म के दौरान हुई एक घटना की वजह से अभी तक उनकी जान को खतरा बना हुआ है। बता दें, एक्टर ने इस फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान एक जंगल में काला हिरण का शिकार किया था। हिरण का शिकार करने के बाद से ही बिश्नोई समाज एक्टर के खिलाफ गुस्से में है। फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज के इतने सालों बाद भी बिश्नोई समाज का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। एक्टर सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। बीते दिनों एक्टर (सलमान खान) के मैनेजर को धमकी भरा ईमेल आया है जिसमें ये कहा गया था कि एक्टर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से बात करे। अगर एक्टर सलमान खान ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ई-मेल पर मिली इस धमकी के बाद से ही एक्टर की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है।

एक्टर के घर के बाहर के एरिया को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हालांकि अभी तक एक्टर और उनके परिवार की तरफ से इस धमकी को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। अब उनके एक करीबी ने बताया है कि इस धमकी के बाद खान परिवार में माहौल कैसा है और सलमान खान का इसपर क्या कहना है…

एक करीबी ने ई-मेल में मिली धमकी के बाद खान परिवार का माहौल बताते हुए कहा कि परिवार में सभी लोग शांत हैं। किसी के चेहरे पर दुख और परेशानी तो नहीं दिखाई दे रही लेकिन ये सब जानते हैं बीते कई दिनों से सलीम खान ठीक से सो नहीं पा रहे हैं। वो चिंता में लगे हुए हैं। घर वालों के चेहरे पर बनी हुई शांति एक्टिंग भी हो सकती है ताकि दूसरे लोग और ज्यादा परेशान न हों।

धमकी को लेकर क्या सोचते हैं सलमान खान

करीबी का कहना है कि सलमान खान पर इस तरह की धमकियों का कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका ये मानना है कि जो जब होना होगा, होकर रहेगा। इस तरह से सुरक्षा बढ़ाकर तो हम उन्हें ये बता रहे हैं कि हम डर गए हैं। करीबी ने आगे कहा, ‘सलमान खान ये मानते हैं कि जिन्दगी को खुलकर जीनी चाहिए, बिना डरे, बिना टेंशन के’। आपको बता दें, कहा जा रहा है कि एक्टर सलमान खान ने परिवार वालों के कहने के बाद अपने बाहर के प्लान कैंसल कर दिए हैं लेकिन उनकी आगामी फिल्म  ‘किसी का भाई किसी की जान’ अपने सही समय पर रिलीज होगी।