newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Salman Khan: सलमान खान को मिला अपनी प्रॉपर्टी के लिए नया किराएदार, 1 करोड़ रुपये प्रति महीने का हुआ कॉन्ट्रेक्ट साइन

Salman Khan: इससे पहले एक्टर की ये प्रॉपर्टी फ्यूचर ग्रुप(फूड चेन कंपनी) के अधीन थी। सलमान खान के पिता ने फ्यूचर ग्रुप  के साथ पहले लीज पर देने का फैसला लिया था। जुलाई 2017 में फूड हॉल को पट्टे पर दिया गया था। कॉन्ट्रेक्ट 5 साल का था, जिसमें 80 लाख रुपये किराया चुकाना था।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पास पैसा और प्रॉपर्टी की कमी नहीं है। एक्टर आए दिन कही न कही निवेश करते हैं, हालांकि अब एक्टर की एक प्रॉपर्टी उनके लिए हीलॉटरी साबित हुई है। जी हां एक्टर को एक प्रॉपर्टी का किराया ही तकरीबन 1 करोड़ रुपये मिलने वाला है। डील भी साइन हो चुकी है और अगले पांच सालों तक एक्टर अपनी प्रॉपर्टी के बदले मोटा किराया वसूलने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं एक्टर की लिंकिंग रोड, सांताक्रूज़ वेस्ट में खरीदी गई प्रॉपर्टी की। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


सलमान खान को मिला नया किराएदार

सलमान खान ने 2012 में लिंकिंग रोड, सांताक्रूज़ वेस्ट, मुंबई में एक संपत्ति खरीदी थी। एक्टर ने ये प्रॉपर्टी 120 करोड़ में खरीदी थी।  अब एक्टर ने इस प्रॉपर्टी के लिए फूड स्क्वायर के साथ हाथ मिला लिया है, जो हर महीने एक्टर को 1 करोड़ रुपये किराया देगी। बता दें कि एक्टर की ये प्रॉपर्टी 4 मंजिला इमारत है, जो अच्छे और लैविश इलाके में पड़ती है। कंपनी ने एक्टर के साथ बॉन्ड भी साइन कर लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


पहले फ्यूचर ग्रुप के अधीन थी कंपनी

इससे पहले एक्टर की ये प्रॉपर्टी फ्यूचर ग्रुप(फूड चेन कंपनी) के अधीन थी। सलमान खान के पिता ने फ्यूचर ग्रुप के साथ पहले लीज पर देने का फैसला लिया था। जुलाई 2017 में फूड हॉल को पट्टे पर दिया गया था। कॉन्ट्रेक्ट 5 साल का था, जिसमें 80 लाख रुपये किराया चुकाना था।  जिसके बाद 5 साल के कॉन्ट्रैक्ट को 2 साल के लिए बढ़ा दिया गया और किराया 89.60 लाख प्रतिमाह कर दिया गया। कंपनी एक्टर का बकाया चुकाने में असमर्थ रही, जिसके बाद सलमान ने कंपनी से एग्रीमेंट खारिज कर दिया। एक्टर अपनी संपत्ति वापस लेना चाहते थे। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने अप्रैल में स्टार के पक्ष में फैसला सुनाया। अब दोबारा प्रॉपर्टी को नया किराएदार मिल गया है।