
नई दिल्ली। शहनाज गिल जल्द ही फिल्मों में अपना डेब्यू करने वाली हैं। एक्ट्रेस फिल्मों में आने से पहले ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी हैं। शहनाज गिल ने बिग बॉस से अपनी पहचान बनाई थी। इस शो में इन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से पुकारा जाता था और यह नाम अदाकारा को सलमान खान ने दिया था। शो में शहनाज गिल की क्यूटनेस का हर कोई दीवाना था। इस सीजन में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को काफी लोगों ने पसंद किया। इन दोनों की जोड़ी को फैंस ने हैशटैग सिडनाज दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन आज भी शहनाज और उन्हें साथ में लोग पुकारते हैं।
View this post on Instagram
सिडनाज कहने पर भड़के सलमान खान
अभी हाल ही में सलमान खान और उनकी फिल्म की पूरी कास्ट कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी जहां लोगों ने उन्हें ‘सिडनाज’, ‘सिडनाज’ कह कर बुलाना शुरू किया। इसको सुनते ही सलमान खान को गुस्सा आ गया और वह बोले कि अब जो लोग ‘सिडनाज’ कह कर पुकार रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं और शहनाज को पूरा हक हैं मूव ऑन करने का। आपको बता दें कि इससे पहले भी एक्टर ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के समय शहनाज को कहा था कि अब मूव ऑन करो शहनाज।
View this post on Instagram
ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
वहीं आपको बता दें कि शहनाज गिल और राघव जुआल के रिश्तें की खबरों से बॉलीवुड गलियारा गरमाया हुआ हैं। हालांकि, दोनों ने इस रिश्तें पर कोई भी टिप्पणी नहीं की हैं। वहीं आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में शहनाज गिल के अलावा राघव जुआल, पूजा हेगड़े, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, पलक तिवारी और जस्सी गिल भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में रामचरण का कैमियो हैं। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी।