
नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म के रिलीज के पहले ही इस फिल्म को लेकर कई बातें सामने आई हैं। फिल्म की कास्ट ने फिल्म के सेट को लेकर कई खुलासे किए हैं। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और शहनाज गिल इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। श्वेता तिवारी ने अभी हाल ही में सेट को लेकर खुलासे किए थे जिसमें उन्होंने बताया कि सलमान खान के सेट पर किसी भी लड़की को डिपनेक के कपड़े या अभद्र कपड़े पहन की इजाजत नहीं हैं। यह चीज उनके सेफ्टी के उद्देश्य से हैं। वहीं पलक तिवारी और जस्सी गिल ने एक और खुलासा किया हैं।
View this post on Instagram
सेट पर सलमान फटे जूते पहनकर आते थे
पलक तिवारी और जस्सी गिल, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखाई देने वाले हैं। इस दौरान जस्सी गिल ने इस बात का खुलासा किया कि सलमान खान सेट पर फटे जूते पहन कर आते थे। इतने बड़े सुपरस्टार होने के बाद भी सलमान खान जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। वह इस बात को बखूबी जानते हैं कि उन्हें लोगों के साथ कैसा व्यवहार करना है। पलक जस्सी ने आगे यह भी कहा कि सलमान खान सबके साथ इतने अच्छे से रहते हैं कि हमें कभी फील ही नहीं हुआ कि वो बहुत बड़ी शख्सियत हैं। जस्सी ने आगे कहा कि वह सेट पर सिर्फ शॉर्ट्स और चप्पल भी पहन कर आ जाते थे।
View this post on Instagram
जस्सी-पलक ने किया खुलासा
पलक ने आगे कहा कि वह सेट पर एक जूता पहन कर आते हैं जिसमें छेद है। इतने पैसे होने के बाद भी वह फटे जूते पहनकर आते हैं। इस बात को सुनकर जस्सी ने कहा कि हां मैं भी यह बात कहने वाला था कि सलमान सर एक लेदर के जूते पहन के आते है जिसमें छेद है। वह कहते है इस जूते में उन्हें काफी आराम महसूस होता है। आपको बता दें फिल्म में सलमान खान, पलक तिवारी और जस्सी गिल के अलावा शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जगपति बाबू है।