Big Boss 16: Salman Khan ने खुद बताया 1000 करोड़ रूपये की फीस के पीछे का राज, बोले – मैं काम ही नहीं करता

Big Boss 16: Salman Khan ने खुद बताया 1000 करोड़ रूपये की फीस के पीछे का राज, बोले – मैं काम ही नहीं करता एक बार फिर से सलमान खान की फीस (Salman Khan Fees) को लेकर ही खबरें सामने आईं हैं जिस पर सलमान खान ने क्या कहा है यहां उसी बारे में बात करेंगे।

Avatar Written by: September 28, 2022 11:47 am

नई दिल्ली। टीवी का सबसे बड़ा रियालटी शो (Reality Show) बिग बॉस 16 (Big Boss 16) एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इस शो के प्रशंसक काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे और अब वो दिन नज़दीक आ गया है। जब शो एक बार फिर नए स्टाइल में दर्शकों को दिखने वाला है। दर्शकों के लिए इस शो में हर बार कुछ न कुछ खास जरूर होता है इस बार फिर से शो कुछ खासियत और नयापन अपने साथ लेकर आ रहा है। इससे पहले बिग बॉस के 15 सीजन गुजर चुके हैं। इन 15 सीजन में इस शो में कई उतार चढ़ाव आए। कई बार दर्शकों ने कंटेस्टेंट का गुस्सा देखा तो कई बार इस शो से कंटेस्टेंट के साथ, दर्शकों ने बहुत कुछ सीखा भी। इस शो में भले कितनी लड़ाइयां और शोर होता रहा हो लेकिन इस शो ने हमेशा दर्शकों के मनोरंजन और सम्मान का ध्यान रखा है। इसका प्रमुख कारण हैं सलमान खान (Salman Khan)। जो हर साल इस शो को होस्ट करने से पहले अपनी फीस बढ़ाने की मांग करते हैं। शो शुरू होने से पहले सलमान खान की फीस की चर्चा तेज़ी से शुरू हो जाती है। एक बार फिर से सलमान खान की फीस (Salman Khan Fees) को लेकर ही खबरें सामने आईं हैं जिस पर सलमान खान ने क्या कहा है यहां उसी बारे में बात करेंगे।

आपको बता दें आज से कुछ समय पहले तक ये खबरें थी कि सलमान खान ने बिग बॉस 16 शो को होस्ट करने के लिए काफी भारी भरकम रकम ली है। वैसे ही हम हमेशा ये देखते रहते थे कि हर बार जब भी शो शुरू होता था उससे पहले सलमान अपनी फीस को बढ़ाने की मांग करते थे और उनकी फीस बढ़ाई भी जाती थी। ऐसे में एक बार फिर ये खबरें आईं कि इस बार सलमान खान शो को होस्ट करने के लिए कुल 1000 करोड़ रूपये की फीस ले रहे हैं। इस खबर के आने के बाद पूरे मीडिया में ये खबर फ़ैल गई लेकिन सलमान खान ने इस शो के लांच इवेंट के दौरान 1000 करोड़ रूपये की फीस वाली बात को खारिज कर दिया है।

मुंबई में शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने इन सभी खबरों को खारिज किया। सलमान ने कहा,“अगर मुझे मिल जाए तो मैं लाइफ में कभी काम न करूं, उसका एक चौथाई भी नहीं है।” 12 साल इस शो को सलमान खान ने होस्ट किया है। इतने समय एक होस्ट करते हुए सलमान ने कहा, “12 साल गुजर गए हैं और ये काफी लंबा समय है। मैं इस शो को पसंद करता हूं क्योंकि मैं इस शो में नए लोगों से मिलकर काफी कुछ सीखता हूं। जब लोग यहां पर गलत रास्ते पर जाते हैं तो उनको सही रास्ते पर लाने का मजा होता है। इसके अलावा जिसे परेशान किया जाता उसको बचाने का और जो परेशान करता है उसे परेशान करता है उसे परेशान करने का भी अपना मज़ा होता है।”

इस बार इस शो की थीम कुछ अलग है और शो में दिखने वाले कंटेस्टेंट के नाम हैं – टीना दत्ता, शालीन भनोट, गौतम विज, सुम्बुल तकुवीर, शिव ठाकरे, शिविन नारंग, मान्या सिंह और अंग कलाकार दिखने वाले हैं। 1 अक्टूबर को इस शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट होने वाला है।