newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Salman Khan: पुलिस कमिश्नर से मिले सलमान खान, मूसेवाला की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग ने दी थी धमकी

Salman Khan : बता दें कि सलमान को धमकी देने वाला शख्स लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया जा रहा है। लेकिन, अब जिस तरह से इस पूरे मामले में एक्टर की तरफ संजीदगी दिखाई गई है, उसे देखकर माना जा रहा है कि आगामी दिनों में इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से कोई कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

नई दिल्ली। बीते दिनों अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। सुबह की सैर के दौरान उनके पिता सलीम खान को राह में एक पत्र मिला था, जिसमें सलमान का सिद्धू मूसेवाला जैसा ही हाल करने की बात कही गई थी। इस पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद बवाल मच गया था, क्योंकि उन दिनों ही सिद्धू मूसेवाला की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद सलीम खान को मिला यह धमकीभरा लेटर हैरतअंगेज रहा था। अब इसी मामले को लेकर सलमान खान ने आज मुबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच उक्त मसले को लेकर वार्ता हुई है। उधर, पुलिस की तरफ से भी अभिनेता को समुचित कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।

बता दें कि सलमान को धमकी देने वाला शख्स लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया जा रहा है। लेकिन, अब जिस तरह से इस पूरे मामले में एक्टर की तरफ से संजीदगी दिखाई गई है, उसे देखकर माना जा रहा है कि आगामी दिनों में इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से कोई कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। उधर, अगर बात सिद्धू मूसेवाला प्रकरण की करें, तो मूसेवाला की हत्या में शामिल सभी हत्यारों को बीते दिनों पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। ध्यान रहे कि सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को ढेर करने के बाद जिस तरह सलमान ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है, उसे लेकर मुख्तलिफ किस्म के सवाल उठ रहे हैं।

हालांकि, मुलाकात के बाद ना ही सलमान की तरफ से मीडिया में कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है और ना ही पुलिस कमिश्नर की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने आई है। ऐसी स्थिति में अब देखना होगा कि पुलिस की तरफ से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। उधर, आपको बता दें कि सलमान द्वारा पुलिस स्टेशन जाने का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।