newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 17 Spoiler Alert: सलमान खान ने अभिषेक को लताड़ा कहा- ‘पड़ेंगे जूते…’, विक्की को भी लगाई फटकार, बदल जाएगा अंकिता का प्यार!

Bigg Boss 17 Spoiler Alert: इस हफ्ते वीकेंड का वार नहीं ‘शुक्रवार का वार’ होगा। जी हां, इस हफ्ते सलमान खान प्रतियोगियों से मिलने एक दिन पहले आएंगे। इतना ही नहीं इस हफ्ते भी सलमान खान कंटेस्टेंट्स की खटिया खड़ी करते दिखाई देंगे। जिससे रिलेटेड प्रोमो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 17’ में दिन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे ये गेम और टफ होता जा रहा है। शो में मौजूद कंटेस्टेंट के भी चेहरे अब खुलकर सामने आने लगे हैं। शो के बीते एपिसोड की बात करें तो मनारा और खानजादी की लड़ाई देखने को मिली। जिसके बाद खानजादी अंकिता और ईशा के पास जाकर मनारा के बारे में बोलती नजर आई। इसपर अंकिता ने भी आग में घी डालने का पूरा काम किया। हलांकि, हमेशा की तरह मुनव्वर मनारा के साथ नजर आए। दूसरी तरफ विक्की ने अंकिता को बिना मतलब लोगों को देखकर मुंह बनाने के लिए लताड़ा और कहा कि अंकिता की ऐसी हरकतों को देखकर उनको शर्म आती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस हाउस में बीते एपिसोड एक रैप चैलेन्ज भी देखने को मिला। ये रैप चैलेन्ज नावेद और खानजादी के बीच हुआ। जीतने वाले को लग्जरी हैंपर इनाम में मिलना था, जिसे विनर अपने किसी दो फेवरेट सदस्य के साथ शेयर कर सकता था। इस रैप चैलेन्ज में नावेद ने बाजी मारी और उसने ये हैंपर खानजादी और जिग्ना के साथ शेयर किया। अब बिग बॉस 17 में इस हफ्ते होने वाले ‘शुक्रवार के वार’ का नया प्रोमो भी आ गया है। तो चलिए बताते हैं बिग बॉस हाउस के नए अपडेट के बारे में विस्तार से।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान ने लगाई क्लास

जैसा कि हमने आपको बताया इस हफ्ते वीकेंड का वार नहीं ‘शुक्रवार का वार’ होगा। जी हां, इस हफ्ते सलमान खान प्रतियोगियों से मिलने एक दिन पहले आएंगे। इतना ही नहीं इस हफ्ते भी सलमान खान कंटेस्टेंट्स की खटिया खड़ी करते दिखाई देंगे। जिससे रिलेटेड प्रोमो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसमें दिखाया जा रहा है कि सलमान मनारा से पूछते हैं कि आपका ट्रिगर पॉइंट क्या है!! इसपर मनारा कहती हैं मेरी फैमिली… जिसपर सलमान उनसे कहते हैं कि क्यों वो तो आपकी बहने हैं न!! इसपर मनारा का जवाब था- मैं यहां इंडिविजुअल अपना करने आई हूं, क्यों जिक्र करना फिर…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसके बाद सलमान खान अभिषेक को मनारा को उनकी फैमिली को लेकर ट्रिगर करने और परिणीति की डुप्लीकेट बुलाने के लिए लताड़ लगाते हैं। अभिषेक ये मानते हैं कि उन्होंने मनारा को ट्रिगर किया, जिसके बाद सलमान उनसे कहते हैं कि आप खुद को मेरा फैन कहते हो, लेकिन जो हरकतें हैं आपकी, आपको बाहर जूते पड़ेंगे। हालांकि सलमान के जूते वाले रिमार्क पर अब कॉन्ट्रोवर्सी भी शुरू हो गई है और ट्विटर पर यूजर्स सलमान खान को ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि – ‘सलमान भाई मनारा की इतनी भी फेवर मत करो, लड़कों की भी इज्जत होती है।’

विक्की पर बिफरे सलमान

बिग बॉस 17 जब से शुरू हुआ है विक्की जैन और अंकिता का लव बस बीबी की प्रीमयर नाईट पर ही देखने को मिला था। घर के अंदर तो इनदोनो का लव-हेट रिलेशनशिप ही देखने को मिला रहा है। रीसेंट एपिसोड में भी विक्की अंकिता को सुनाते दिखे कि- ‘मैंने तुझे प्यार दिया पैसा दिया तूने मुझे आजतक दिया ही क्या है।’ तू ऐसे लोगों को देखकर मुंह बनाती है, मुझे शर्म आती है। मुझसे बात मत कर।’ विक्की के इन्ही रिमार्क्स को मुद्दा बना कर आज सलमान उनकी क्लास लगाएंगे। सलमान विक्की से कहेंगे कि- ‘प्यार दिया पैसा दिया, प्यार सिर्फ आपने ही दिया…’ इसके साथ अंकिता से भी सलमान अपना इंडिविजुअल खेलने की बात करते दिखेंगे।

बहरहाल, प्रोमो को देखकर तो यही लग रहा है कि आने वाले दिनों में बिग बॉस हाउस में बदलते रिश्तों का अलग ही ताना-बाना देखने को मिलने वाला है, जिसे देखना दर्शकों के लिए वाकई बेहद इंट्रेस्टिंग होगा।