नई दिल्ली। सलमान खान की जान को खतरा ! जब भी कोई ऐसी खबर आम आदमी के मन में यही सवाल आता है कि जब इतने बड़े स्टार की जान को खतरा हो सकता है तो फिर आम आदमी की जान की आखिर क्या ही कीमत होगी। सलमान खान जिनकी जान को लम्बे समय से खतरा है। कभी न कभी उनके परिवार को, उनके पिता सलीम खान को या उनके घर के बाहर कुछ न कुछ ऐसा मिल ही जाता है जो सनसनीखेज़ बन जाता है। अब जब से लॉरेंस बिश्नोई का जेल से इंटरव्यू बाहर आया है और उसने सलमान खान को सरेआम टीवी पर धमकी दे दी है तब से सलमान खान पर सभी की निगाहें और सलमान खान को हर तरह से सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है। इसी सिलसिले में सलमान खान की सुरक्षा को अब और भी अधिक बढ़ा दिया गया है। यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।
Security tightened outside actor Salman Khan’s residence in Mumbai after he received threats by email.
Bandra Police yesterday registered an FIR under sections 506(2),120(b) & 34 of IPC. pic.twitter.com/rpjfPjaTNJ
— ANI (@ANI) March 20, 2023
आपको बता दें बीती 18 मार्च को सलमान के मैनेजर को एक धमकी भरा ईमेल मिला। जिसमें साफ़-साफ़ कहा गया है कि सलमान बात करके इस मैटर को क्लोज कर लें। सलमान को धमकी भरे लहजे में ये चेतावनी भी दी गई है। सलमान के मैनेजर को जो मेल मिला है उसे रोहित गर्ग नाम के व्यक्ति ने भेजा है। इस मेल के बाद पूरी इंडस्ट्री में हलचल सी मच गई है। क्योंकि जिस तरह से धमकी और चेतावनी दी गई है वो डरावना है।
TIGHT SECURITY OUTSIDE GALAXY APARTMENT AFTER Salman Khan GOT THREAT@BeingSalmanKhan#salmankhanfans#SalmanKhan#salmankhanfanclub#galaxyapartment pic.twitter.com/Rgs9Fh5gtg
— SAURABH (NEWS NATION) (@saurabhbolly) March 19, 2023
ईमेल में लिखा है, “गोल्डी बराड़ तुम्हारे बॉस सलमान खान से बात करना चाहते हैं। इंटरव्यू देख लिया होगा नहीं तो बोल दियो देख लेना। मैटर क्लोज़ करना है तो बात करा दो। फेस टू फेस करना ही तो वो भी करवा दो। अभी समय रहते बता दिया गया है अगली बार झटका ही मिलेगा।” इस ईमेल के बाद चारों तरफ सनसनी फ़ैल गई। सलमान खान के मैनेजर के द्वारा बांद्रा पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई। बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 506(2), 120 (B), और 34 के तहत लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, और रोहित बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Last year Kapil Sharma & Salman Khan didn’t allow Kashmir Files promotion on TKSS. Now audience isn’t coming to see Kapil’s #Zwigato, it flopped badly
Next month Salman’s #KisiKaBhaiKisiKiJaan is also coming. People don’t forget easily. #BoycottBollywoodpic.twitter.com/VL9kGj4kcZ
— KIZIE (@sushantify) March 19, 2023
अब इसी के चलते सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा के इंतज़ाम और भी पुख्ते कर लिए गए हैं। रातभर मुंबई पुलिस के जवान सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी के बाहर मौजूद दिखे। सलमान के घर के बाहर पुलिस फुल-एक्शन में है और वो ज्यादा लोगों को उनके घर के बाहर इकट्ठा भी होने नहीं दे रही है। पुलिस की कई जीप सलमान घर के बाहर खड़ी हैं। आपको बता दें इससे पहले भी सलमान खान को मारने के लिए उनके घर की रेकी की जा चुकी है। उनके घर गैलेक्सी और उनके फार्म हाउस के बाहर भी रेकी की जा चुकी है।