
नई दिल्ली। सलमान खान और शाहरुख खान इन दिनों ये दो ऐसे नाम हैं जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक जान डाल दी है और एक बार फिर से स्टार पावर वाली बात सामने आ रही है। हमने देखा है कि कैसे एक था टाइगर फिल्म से सलमान खान, वॉर फिल्म से ऋतिक रोशन और अब पठान फिल्म से शाहरुख खान ये तीन YRF SPY UNIVERSE के हीरो हमें मिले हैं। इन तीनों ही हीरो ने इस फ्रेंचाइजी में सफल फिल्में भी दी है। हमने देखा है कैसे पठान फिल्म ने कुछ ही दिन में रिकॉर्ड बिजनेस कर दिया है। और लगातार नए रिकॉर्ड बनाते जा रही है। लेकिन हाल ही में एक खबर में खुलासा हुआ है कि हमें आने वाले दिनों में एक था टाइगर एक्टर सलमान खान और पठान एक ही फिल्म में दिखने वाले हैं। क्या है पूरी कहानी यहां हम आपको बताने वाले हैं।
आपको बता दें पहले ही ये खबरें चल रही थीं कि शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ एक फिल्म में देखने को मिलने वाले हैं। हमने इससे पहले करण-अर्जुन फिल्म में एक साथ देखा है और अब अगर हम पिंकविला की खबर की मानें तो सलमान और शाहरुख के साथ फुल फीचर फिल्म बनाने का निर्णय यशराज ने कन्फर्म कर लिया है।
पिंकविला के मुताबिक़ यशराज फिल्म्स के कर्ता-धर्ता आदित्य चोपड़ा ने स्क्रिप्ट का फर्स्ट ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। जिसमें वो शाहरुख और सलमान को एक साथ दिखाने हैं। पिंकविला ने ये भी बताया है कि शाहरुख और सलमान इस फिल्म में एक दूसरे के विपरीत देखने को मिलेंगे। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर आदित्य चोपड़ा खुद काम कर रहे हैं और उनके साथ श्रीधर राघवन भी इस फिल्म की स्क्रिप्ट में लगे हुए हैं।
कई साल बाद दर्शक शाहरुख और सलमान से जुड़ी एक फुल फ्लेज फिल्म देख पाएंगे। फ़िलहाल अभी इस स्क्रिप्ट के पहले ड्राफ्ट को लिखा गया है और आने वाले दिनों में और भी काम जारी रह सकता है। हालांकि अभी YRF के मेकर्स टाइगर 3 की मेकिंग में व्यस्त हैं। लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट ने ये तो कन्फर्म कर दिया है कि सलमान और शाहरुख को किसी फिल्म में एक साथ देखने का सपना 30 साल बाद पूरा होने वाला है।