newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Salman Khan: सलमान खान ने रियल हीरो रविंद्र कौशिक की बायोपिक करने से क्यों किया इंकार

Salman Khan: क्या वजह रही कि सलमान खान जिनकी स्पाई फिल्म इतनी फेमस हुई और बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई करके दी उन्होंने दूसरी स्पाई फिल्म करने से मना कर दिया, जो कि रीयल हीरो पर आधारित फिल्म थी। यहां हम इसी बारे में बतांएगे।

नई दिल्ली। पिछले काफी महीनों से चर्चा चल रही है कि रॉ अफसर रविंद्र कौशिक के जीवन पर बॉलीवुड में एक फिल्म बनने वाली है। पहले इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार गुप्ता करने वाले थे जिन्होंने रेड जैसी सफल फिल्म दी है। लेकिन फिर हमें पता चला कि आज से कुछ महीने पहले इस फिल्म के राइट्स अनुराग बासु के पास आ गए हैं और अब रविंद्र कौशिक के जीवन पर फिल्म अनुराग बासु बनाने वाले हैं। आपको बता दें इससे पहले इस फिल्म के लिए सलमान खान को कास्ट क्या गया था और मीडिया में खबरें थीं कि सलमान खान टाइगर फ्रेंचाइजी के अलावा एक और स्पाई फिल्म करने वाले हैं जिसका नाम है ब्लैक टाइगर। लेकिन टाइगर ज़िंदा है एक्टर सलमान खान ने ब्लैक टाइगर फिल्म करने से मना कर दिया। ऐसे में आखिर क्या वजह रही कि सलमान खान जिनकी स्पाई फिल्म इतनी फेमस हुई और बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई करके दी उन्होंने दूसरी स्पाई फिल्म करने से मना कर दिया, जो कि रीयल हीरो पर आधारित फिल्म थी। यहां हम इसी बारे में बतांएगे।

आपको बता दें बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक़ सलमान खान रॉ अफसर रवींद्र कौशिक के जीवन पर आधारित बायोपिक नहीं करने वाले हैं जिसका कारण हैं कि सलमान अब किसी अन्य स्पाई शैली फिल्म में दोबारा से जुड़ना नहीं चाहते हैं। सलमान खान पहले ही स्पाई शैली की फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी के माध्यम से कर रहे हैं ऐसे में वो एक और स्पाई फिल्म में काम करना नहीं चाहते हैं। क्योंकि अगर वो दो स्पाई फिल्म करते हैं तो फिर उन दोनों के किरदारों की तुलनाएं आम जनता में होने लगेंगी और सलमान नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो।

आपको बता दें रवींद्र कौशिक रॉ के जाबांज़ अफसरों में से एक थे जिन्होंने भारत देश के लिए बहुत कुछ किया है। वो कई साल तक पाकिस्तान में भारत के जासूस बनकर रहे, वहां से भारत को ख़ुफ़िया जानकारी देते रहे। इसके अलावा पाकिस्तान में पढ़ाई करके पाकिस्तानी सेना में मेजर के पद तक भी पहुंचे। कई सालों तक उन्होंने पाकिस्तान की सेना में रहकर ही पाकिस्तान की जासूसी की और पुख्ता जानकारी मुहैया कराई।

पाकिस्तान को इस बात का कोई भी इल्म नहीं पड़ा कि उन्हीं की सेना के उच्च पदों पर भारतीय जासूस बैठा हुआ है। लेकिन दुर्भाग्यवश अंत में पाकिस्तान सरकार को सच का पता लग गया और उन्होंने रवींद्र कौशिक को जेल में बंद कर दिया। उन्होंने भारत सरकार से गुहार लगाई लेकिन सरकार उनकी कोई मदद न कर सकी। जिसके बाद पाकिस्तान की जेल में रहते हुए बिमारी की हालत में उनकी मृत्यु हो गई।

सलमान खान ऐसे जाबांज़ रियल हीरो की फिल्म नहीं करना चाहते हैं जबकि वो टाइगर फ्रेंचाइजी में बनी फिल्म कर रहे हैं। ऐसे में अब अनुराग बासु को नए एक्टर की तलाश है। अनुराग बासु और राजकुमार गुप्ता दोनों ने ही सलमान खान पर हामी भरी थी लेकिन अब सलमान खान ने इसे करने से मना कर दिया है। आपको बता दें इस फिल्म का नाम ब्लैक टाइगर होगा क्योंकि रॉ ऑफिसर के रहते हुए उन्हें ब्लैक टाइगर नाम से बुलाया जाता था।