नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में हर रोज नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो का पिछला एपिसोड भी तमाशों से भरा रहा जिसमें भयंकर चिल्लम-चिल्ली देखने को मिली। पहले तो किचन एरिया में अभिषेक और ऐश्वर्या का खाने को लेकर झगड़ा हुआ। इसी बीच अरुण भी अभिषेक से भीड़ गए। बीच में खानजादी आ गई और ऐश्वर्या ने झगड़े में उन्हें भी लपेट लिया। दोनों की लड़ाई किचन से शुरू होकर बॉडी शेमिंग तक पहुंच गई। इसके बाद घर में इम्यूनिटी टास्क हुआ जिसमें सभी घरवाले एकदूसरे से भीड़ गए और इस टास्क के दौरान अभिषेक और ईशा में भयंकर लड़ाई हुई। दोनों ने एक दूसरे को गलीच बाते सुनाई। बात इतनी बढ़ गई कि ईशा ने अभिषेक का गर्दन पकड़ लिया और उन्हें थप्पड़ मारने की भी कोशिश की। लेकिन बीच में समर्थ आ गए और उन्होंने ईशा को शांत किया। फिर वो अभिषेक से भिड़ गए क्योंकि अभिषेक, ईशा और उनके कैरेक्टर को लेकर काफी उलटी-सीधी बातें कर रहे थे। अब आइए जानते हैं मोहल्ले के आज का हाल…
Promo #BiggBoss17 #SalmanKhan ne #AbhishekKumar ki lagai Class pic.twitter.com/7NVfuHTLlB
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 8, 2023
बिग बॉस का नया ”प्रोमो”
बिग बॉस 17 के आज के एपिसोड का नया प्रोमो भी अब गया है। आज शुक्रवार के वार में शो के होस्ट सलमान खान अभिषेक कुमार की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। सलमान ने अभिषेक को घर का सबसे ज्यादा नकली सदस्य भी करार दिया है। सलमान खान ने अभिषेक से कहा कि- ”आपको इतना समझाया, न आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल है, न इमोशन पर और न ही जुबान पर। आप पास्ट को बार-बार उठाकर लाते हैं। कभी एक तरफ होते हैं, कभी दूसरी तरफ चले जाते हैं। आजकल जब-जब आप लड़ते हो, आप पोकिंग से शुरू करते हो और फिर खुद रोने पर उतर आते हो। आपका ये पैटर्न है। आप हर किसी के पास जाकर पूछते हो कि मैंने ये सही किया की नहीं किया।”
Promo #BiggBoss17 #SalmanKhan bashed #MannaraChopra for her behaviour in the house pic.twitter.com/hoLuJAIwC8
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 8, 2023
आगे सलमान ने अभिषेक को इम्यूनिटी टास्क के दौरान ईशा और उनके कैरेक्टर को लेकर अपशब्द कहने पर खूब लताड़ा और कहा कि अगर वहां मैं रहता तो आपको निचोड़ देता। बता दें कि अभिषेक ने लड़ाई के दौरान ईशा को दिन में किसी और के पास और रात को किसी और के पास रहने की बात कही थी। इसके बाद सलमान ने ईशा से कहा कि अब अगर अभिषेक रोये या चीज़े तोड़े, आप इनके पास नहीं जाएंगी।
Promo #BiggBoss17 #WeekendKaVaar #SalmanKhan blasts on #AbhishekKumar and #MannaraChopra pic.twitter.com/NuaWnY5rJr
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 7, 2023
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अनुराग डोभाल, खानजादी, मुनव्वर फारुकी, विक्की जैन, नील भट्ट, सना रईस खान, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी नॉमिनेटेड हैं लेकिन अरुण ने इम्यूनिटी टास्क जीत कर खुद को पूरे हफ्ते के लिए सुरक्षित कर लिया है।