नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान बहुत समय से फिल्मों से दूर है लेकिन अब वह कमबैक कर चुके है। अरबाज ने यूट्यूब में एक शो होस्ट करना शुरू किया है जिसका नाम ‘द इनविन्सिबल्स विद अरबाज खान’ है जिसमें कई बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत ली है। अरबाज उनके शो में आए मेहमानों से बात करते है और उनके बारे में पूछते है। अरबाज के शो में अब तक कई बड़ी बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया है। सलीम खान, जावेद अख्तर और हेलन जैसे कलाकार भी शामिल हुए है। अब इसी बीच सलमान खान के भाई अरबाज खान काफी चर्चा में है। दरअसल, अरबाज ने शाहरुख की होस्टिंग पर सवाल उठाए जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
अरबाज खान ने शाहरुख की होस्टिंग पर उठाए सवाल
अरबाज खान ने अपने चैट शो में शाहरुख खान की होस्टिंग पर बात करते हुए कहा कि शाहरुख खान वो काम नहीं कर पाए जो अमिताभ बच्चन ने किया। अमिताभ बच्चन को अपनी ऑडियन्स से कनेक्ट करना आता है इसलिए केबीसी के दर्शक भी उनसे कनेक्ट हो पाए है और अभी तक कनेक्ट है। अरबाज आगे कहते है कि शाहरुख ने केबीसी के तीसरे सीजन को होस्ट किया है लेकिन वो शायद छोटे पर्दे पर अच्छाई और स्वाभिवकता नहीं ला पाए।
View this post on Instagram
बच्चन जी जैसे बने स्मार्ट
अरबाज ने आगे कहा कि कैसे सलमान खान की दस का दम की होस्टिंग के बाद उन्होंने कमबैक किया और अमिताभ बच्चन ने केबीसी में जबरदस्त होस्टिंग की। अरबाज ने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि शाहरुख टीवी पर वो नाइसनेंस नहीं दिखा पाए। शायद वह लोगों को फेक लगे हो, वह शायद लोगों को टीवी पर समझ नहीं आए हो आप टीवी पर फेक नहीं हो सकते हो, या फिर आपको बच्चन जी जैसे स्मार्ट होना पड़ेगा।