newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘मेरी पत्नी मोटी और गहरे रंग की…’, वायरल हुआ सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा का वीडियो, अर्पिता को लेकर कही ये बात

Video: जब भी खान परिवार में कोई पार्टी या जश्न का मौका होता है तो अर्पिता का लुक चर्चा में आ जाता है। गहरे रंग और बढ़े वजन के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। अब सोशल मीडिया पर आयुष शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी पत्नी के रंग और वजन के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की चमकती दुनिया देखने में जितनी लुभावनी है उतनी ही खतरों भरी भी हैं। इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाए रखने और खुद को चर्चा में बनाए रखना एक बड़ी समस्या है जिसका सामना हर नए से लेकर माहिर अभिनेता को करना पड़ता है। खासकर एक्ट्रेस खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए अपने फिगर और ड्रेस का ध्यान रखती हैं। हालांकि कई बार इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए उनका लुक ही मुसीबत बन जाता है। यही वजह है कि अक्सर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसों को ट्रोल किया जाता है। बात सलमान खान की फैमिली की करें तो उनकी फैमिली से ज्यादातर लोग फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं। माता-पिता की तरह ही तीनों भाई (सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज खान) भी एक्टिंग के बादशाह हैं। हालांकि इस खान परिवार की लाडली अर्पिता (सलमान खान की बहन) आम जिंदगी जीती हैं। अर्पिता अपने बच्चों और पति आयुष शर्मा संग निजी तरीके से लाइफ जीना पसंद करती है।

Aayush Sharma

भले ही अर्पिता फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन इंडस्ट्री से जुड़ा होने की वजह से उनकी चर्चा भी अक्सर होती रहती हैं। खासकर जब भी खान परिवार में कोई पार्टी या जश्न का मौका होता है तो अर्पिता का लुक चर्चा में आ जाता है। गहरे रंग और बढ़े वजन के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। अब सोशल मीडिया पर आयुष शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी पत्नी के रंग और वजन के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

Aayush Sharma

क्या कह रहे हैं आयुष शर्मा वीडियो में पत्नी को लेकर

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आयुष शर्मा स्टेज पर खड़े हैं और कह रहे हैं कि अक्सर उनकी पत्नी अर्पिता को रंग और मोटापे के लिए ट्रोल किया जाता है। उसे ट्रोल करते हुए नसीहत दी जाती है कि वो एक सेलेब्रिटी है तो उसे अच्छे से रहना चाहिए। सही तरह के कपड़े पहनने चाहिए। आगे आयुष शर्मा पत्नी अर्पिता का सपोर्ट करते हुए कहते हैं, “मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है। वो जो है उसमें खुश रहती है। आजकल अंदर की सुंदरता को कोई नही देखता। हर कोई बाहरी रूप से आपको सुंदर देखना चाहता है”।

Aayush on trolling against Arpita
by u/Sonam-Ki-Kutiya in BollyBlindsNGossip


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयुष और अर्पिता की शादी साल 2014 में हुई थी। दोनों के इस शादी से दो बच्चे (बेटी आयत और बेटे आहिल शर्मा) हैं। दोनों अक्सर बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं।