
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हर साल चाहने वालों को ईद पर अपनी फिल्म से ईदी देते हैं। इस साल भी एक्टर ने दर्शकों ने अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का तोहफा दिया। ये फिल्म बीते 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज के साथ ही फिल्म के कारोबार में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। पूजा हेगडे़, शहनाज गिल, साउथ फिल्म एक्टर राम चरण, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, राघव जुयाल, आयुष शर्मा वाली इस मल्टीस्टारर फिल्म ने रिलीज वाले दिन सिनेमाघरों में ठीक-ठीक कमाई की थी लेकिन अब कमाई के मामले में फिल्म हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म की दूसरे दिन की कमाई पहले दिन के मुकाबले बढ़ी हुई नजर आई। तो चलिए आपको बताते हैं कैसा रहे फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का दूसरा दिन। कितनी हुई दूसरे दिन फिल्म (KKBKKJ) की कमाई…
दूसरे दिन फिल्म ने कमाई इतने करोड़
सलमान खान को उनके चाहने वाले सुपरस्टार कहते हैं क्योंकि जब भी एक्टर की कोई फिल्म रिलीज होती है तो सुपर-डुपर हिट होती है। फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस में नए रिकॉर्ड बनाती है। अब जब एक्टर की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हुई है तो फैंस को यही उम्मीद है कि फिल्म काफी धमाकेदार रहेगी। बात फिल्म की कमाई की करें तो 21 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन सलमान खान की इस फिल्म ने बेहतर कमाई की है। बीते दिन 22 अप्रैल को फिल्म ने 25 करोड़ रुपये के करीब कमाई की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद से एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फरहाद सामजी (Farhad Samji) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के साथ लीड रोल में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) है। सलमान खान की इस फिल्म से कई नए चेहरों ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया है जिनमें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी (Palak Tiwari) विनाली भटनागर (Vinali Bhatnagar) शामिल हैं।
फिल्म में डांसर और होस्ट के तौर पर लोगों का दिल जीतने वाले राघव जुयाल (Raghav Juyal), वेंकटेश और सिंगर जस्सी गिल (Jassi Gill) भी शामिल हैं। इस फिल्म से सलमान खान काफी समय बाद सिनेमाघरों में वापसी करने जा रहे हैं ऐसे में देखना होगा कि क्या ये फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर खरा उतर पाती है या नहीं…