newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Salman Sonakshi Wedding : सलमान खान ने सोनाक्षी संग लिए सात फेरे, मंडप से तस्वीर हुई वायरल!, जाने गुपचुप शादी का सच

Salman Sonakshi Wedding : अगर आप भी इस तस्वीर को देखकर सच मान रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिरकार इस तस्वीर की सच्चाई क्या है। आज के समय टेक्नोलॉजी का है जिसमें आप कई सारे ऐसे एप्लिकेशन होते है जिनके मदद से आप किसी भी फोटो एडिट कर सकते है।

नई दिल्ली। कुछ दिनों से लगातार सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आजकल सलमान और सोनाक्षी के शादी होने की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। बता दे कि पहले उनकी एक फोटो वायरल हुई जिसके साथ यह दावा किया गया कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली। हालांकि एडिट की हुई तस्वीरों का पता चल जाता है कि तस्वीर असली है या नकली। बाद में सोनाक्षी सिन्हा ने भी मार्फ्ड की गई तस्वीर को लेकर नाराजगी जताई है। इस बीच अब सलमान और सोनाक्षी की एक और फोटो वायरल हो रही है। तस्वीर में दोनों दुल्हा-दुल्हन के गेटअप में नजर आ रहे हैं और एक दूसरे को हाथ जोड़कर नमस्ते कर रहे हैं।

salman sonakshi n2

तस्वीर का सच

अगर आप भी इस तस्वीर को देखकर सच मान रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिरकार इस तस्वीर की सच्चाई क्या है। आज के समय टेक्नोलॉजी का है जिसमें आप कई सारे ऐसे एप्लिकेशन होते है जिनके मदद से आप किसी भी फोटो एडिट कर सकते है। दरअसल सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की वायरल हो रही यह तस्वीर फोटोशॉप की गई है। जिसे एक बार देखकर कोई भी धोखा खा जाए। शेयर करने वाले यूजर ने लिखा कि ‘अफवाहें हैं उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।’ असलियत में यह फोटो वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के मडप की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sunil choudhary (@1m.king_00)

वरुण और नताशा की शादी की तस्वीर

इस फोटो में वरुण और नताशा ने पेस्टल कलर का शादी का जोड़ा पहना हुआ है। दोनों एक दूसरे की ओर देख रहे हैं और हाथ जोड़े हुए हैं। वरुण और नताशा ने 24 जनवरी 2021 को सात फेरे लिए थे। उस समय उनके वेडिंग एल्बम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी जिसमें से एक तस्वीर यह भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hi Dubai (@hidubaimagazine)

तस्वीर देख सोनाक्षी ने ये कहा

सोनाक्षी ने अपनी वायरल हे रही तस्वीर को फेक बताते हुए उन लोगो को बेवकुफ बता रही हैं जो उनके इस फोटो को सच मान रहे हैं। सोनाक्षी ने एक पोस्ट पर कहती है कहा  ‘क्या आप इतने बेवकूफ हैं कि आप असली और मॉर्फ्ड (बदली गई) तस्वीर में फर्क नहीं बता सकते।‘ आगे उन्होंने हंसी वाला इमोजी शेयर किया।

सोनाक्षी की प्रोफेशनल लाइफ

सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म ‘डबल एक्सएल’ है। इसमें उनके साथ हुमा कुरैशी की मुख्य भूमिका है। फिल्म फैट शेमिंग के उपर आधारित है। सोनाक्षी लास्ट टाइम ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में दिखाई दी थीं।