नई दिल्ली। दिवाली के मौके पर देशभर में सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ को रिलीज किया गया। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी धमाकेदार रही और फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 44 करोड़ का कलेक्शन किया है लेकिन सलमान की फिल्म अपने जोरदार कलेक्शन को लेकर नहीं बल्कि सिनेमाघर में घटी एक घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल सिनेमाघर में चलती फिल्म के दौरान अंदर ही पटाखे और अनार बम जलाए गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Massive fireworks in the cinema hall During @BeingSalmanKhan‘s film #Tiger3 in Malegaon, Maharashtra, police investigation started.#Maharashtra #SalmanKhan #Tiger3Diwali2023 #fireworks pic.twitter.com/amsBBDfCv6
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) November 13, 2023
पुलिस ने जांच की शुरू
वीडियो महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव का बताया जा रहा है,जहां मोहन सिनेमा के अंदर बीच शो में कुछ फैंस ने पटाखे फोड़े। अचानक पटाखे फोड़े जाने की वजह से बाकी लोग घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है और घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने उपद्रव मचाने वाले लोगों की पहचान करनी शुरू कर दी है और उनपर कड़ी कार्रवाई का निर्देश भी दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ मालेगांव में ही नहीं, सलमान खान के फैंस ने देश भर के कई अन्य सिनेमाघरों में रॉकेट और पटाखे फोड़े हैं।
Tiger 3 craze Fireworks on cinema hall.#Tiger3 #Tiger3FirstDayFirstShow #Tiger3Diwali2023 #Tiger3Reviews #SalmanKhan #INDvsNED #Tiger3Review#anushkasharma #RohitSharma #crackers #KatrinaKaif #EmraanHashmi pic.twitter.com/KGJItvOpZE
— Mohd Mainulhuda Khan (@MoinulHuda7) November 13, 2023
सचमुच आपने बहुत डरावना पोस्ट किया है। अगर ऐसा हुआ है तो यह बहुत चिंताजनक हालत है।अगर सिनेमा हॉल के अंदर गलती से आग पकड़ लेता तो भारी तबाही हो सकती थी। सिनेमा हॉल के मालिकों को सचेत रहना चाहिए।@INOXMovies @BeingSalmanKhan @yrf @filmfare @taran_adarsh
— NIRANJAN KUMAR (@Nk461512) November 13, 2023
टाइगर- 3 पहले दिन कमाए 44 करोड़ रुपये
बात फिल्म टाइगर-3 की करें तो फिल्म की ओपनिंग धमाकेदार रही है। फिल्म ने पहले ही दिन 44.5 करोड़ का बिजनेस किया है। ये फिल्म सलमान की करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। इसके अलावा सलमान की फिल्म भारत ने अपने दिन 42.30 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि प्रेम रतन धन पायो ने 40.35 करोड़ का बिजनेस किया था।
‘Tiger 3’ released in theatres on November 12. A video, shared on X (formerly known as Twitter), shows fans bursting firecrackers inside Mohan Cinema in Malegaon, in Nashik district in Maharashtra. The video also shows other fans running to a safe space inside the theatrer pic.twitter.com/zPpCc75vzl
— Ravi Rock (@Ravi02178934) November 13, 2023
बताया जा रहा है कि टाइगर-3 का दूसरा दिन भी धमाकेदार रहने वाला है क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म दूसरे दिन 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है, क्योंकि 17.48 करोड़ की एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी है। अगर फिल्म इसी रफ्तार के साथ आगे बढ़ती रही तो तीन दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म की असली परीक्षा सोमवार से शुरू होगी,क्योंकि दिवाली लंबा वीकेंड के साथ आई है..। अब देखना होगा कि फैंस बाकी दिन भी पहले दिन की तरफ प्यार लुटाते हैं या नहीं।