
नई दिल्ली। ईद के अवसर पर रिलीज हुई अभिनेता सलमान खान की मोस्ट अवेडेट मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ को पहले दिन के बाद दूसरे और तीसरे का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। भले ही ईद के दिन सलमान की इस मूवी को देखने वालों दर्शकों की भीड़ कम जुटी हो। लेकिन फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि विश्वभर में अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने तीन दिन में ग्लोबल स्तर पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म के पहले दिन की बात करें तो शुक्रवार को 15.81 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं शनिवार को फिल्म ने 25.75 करोड़ रुपये की कलेक्शन किया है, जबकि रविवार को फिल्म ने 26.61 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने तीन दिन के अंदर 68.17 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
यानी कि फिल्म की ईद के बाद से कमाई के मामले में लगातार इजाफा कर रही है। इसके साथ ही फिल्म की कमाई बताती है कि सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का क्रैज फैंस पर लगातार बढ़ रहा है। अगर फिल्म की कमाई इस रफ्तार से चलती रही है तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। वहीं फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की नजर डाले तो सलमान खान की फिल्म ने 112.80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनते दिखाई दे रही है।
#KisiKaBhaiKisiKiJaan packs a solid total in its opening weekend… #SalmanKhan’s star power + #Eid festivities ensured #HouseFull boards across many properties on Sat and Sun… Fri 15.81 cr, Sat 25.75 cr, Sun 26.61 cr. Total: ₹ 68.17 cr. #India biz.
The jump on Sat and Sun – in… pic.twitter.com/pq551jXhrz
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 24, 2023
फिल्म के स्टार कास्ट
बता दें कि सलमान के प्रोडक्शन में बनी मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म पावर-पैक एक्शन के साथ-साथ टोटली फैमिली एंटरटेनमेंट है। फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम है। फिल्म को डायरेक्ट फरहाद सामजी ने किया है। वहीं फिल्म के गाने पहले ही दर्शकों की जुंबा पर है।
बता दें कि सलमान खान अब फिल्म टाइगर-3 में नजर आएंगे। टाइगर-3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर से साथ नजर आएगी। ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।