नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल समांथा रुथ प्रभु अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो चर्चा में रहती हैं ही साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी वो काफी सुर्खियां बटोरती है। एक्ट्रेस ने तेलुगू अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी। हालांकि दोनों की ये शादीशुदा जिंदगी लंबे समय तक टिक नहीं पाई। दोनों ने 6 अक्टूबर 2017 को शादी की थी। ये शादी करीब 4 साल ही टिक पाई। शादी के 4 साल बाद 2 अक्टूबर 2021 को दोनों ने तलाक लेकर अलग होने का फैसले ले लिया।
नागा चैतन्या से अलग होने के बाद से ही एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती है। कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी को लेकर खुलकर बात की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि वो मायोसिटिस (Myositis) नाम की बीमारी पीड़ित हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि इस बीमारी की वजह से उनकी मसल्स कमजोर हो गई है। इससे शरीर में थकान होने तो रहती है ही भारी सामान उठाने में दिक्कत, दर्द और सांस लेने तक में परेशानी होती है। एक्ट्रेस के इस खुलासे के बाद उन्हें करण जौहर के शो में भी देखा गया था। करण जौहर ने जब एक्ट्रेस से सवाल किया था कि क्या आपके और नागा के बीच कोई हार्ड फीलिंग्स (बुरी भावनाएं) हैं तो इसपर एक्ट्रेस ने कहा था कि आप हम दोनों को एक कमरे में अकेला छोड़ सकते हैं लेकिन वहां कोई नुकीली चीज नहीं होनी चाहिए।
तलाक के बाद रिलेशनशिप में है एक्ट्रेस!
एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शाकुंतलम’ को लेकर चर्चा में है। एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर के साथ लगी हुई है। इन सब के अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के सवालों का जवाब भी देती हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल, हाल ही में एक फैन ने एक्ट्रेस को रिलेशनशिप में आने के लिए कहते हुए लिखा, ‘मैं जानता हूं कि ये कहने के लिए सही जगह नहीं है पर आपको (एक्ट्रेस) किसी को डेट जरूर करना चाहिए’।
एक्ट्रेस ने भी अपने फैन द्वारा कही गई इस बात पर रिएक्ट किया और मस्ती भरे अंदाज में लिखा, ‘कौन मुझे आपकी तरह प्यार करेगा’। खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं। वो केवल फैन द्वारा कही गई बात पर मजाकिया अंदाज में जवाब दे रही हैं। एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘शाकुंतलम’ में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 14 अप्रैल को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी जैसी कई भाषाओं में रिलीज होनी हैं।