नई दिल्ली । देश में दो ही त्योहार सबसे ज्यादा मनाया जाता है एक दिवाली और दूसरा है होली, इन त्योहारों को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिलता है। होली में बस अब 4 दिनों का ही समय बचा हुआ है और इसकी तैयारियां लोगों ने शुरू भी कर दी है। होली में दो चीजों की डिमांड बहुत ज्यादा होती है पहली तो है गुजिया और दूसरी है भोजपुरी होली के गाने। भोजपुरी गानों के क्रेज के बारे में तो आप सभी भलीभांती जानते ही होंगे, भोजपुरी इंडस्ट्री के गाने आए दिन ट्रेंड में बने रहते हैं। होली को देखते हुए भोजपुरी के सभी कलाकार लोगों के मनोरंजन के लिए रोज कोई न कोई नया होली वाला गाना रिलीज करते रहते हैं और इसी कड़ी में आज भोजपुरी एक और स्टार कलाकार समर सिंह का नया गाना ‘गलिया लाल कइले जीजा जी’ रिलीज हुआ है।
आपको बता दें कि समर सिंह का ये नया गाना ‘गलिया लाल कइले जीजा जी’ को ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में सुपरस्टार समर सिंह के साथ भोजपुरी की डांसर और एक्ट्रेस आरोही सिंह दिख रही हैं। वहीं अब गाने की बात करें तो इसमें समर सिंह जीजा और आरोही सिंह साली के किरदार में हैं। बता दें पूर्वांचल की होली में जीजा-साली और देवर-भाभी की मौज मस्ती काफी प्रचलित हैं। गानें में समर सिंह और आरोही की बॉंडिंग काफी मजेदार दिख रही है। मानो दोनों एक दूसरे के साथ होली के रंग में डूब चुके हों। इस लाजवाब गाने में समर सिंह अपनी साली आरोही से कहते हैं कि ‘होली ह काहे हरकेलू, छूअला पा छरकेलू, हम हु डाली तू हु डाला, बनल बाटे जीजा जी’, जिसके जवाब में आरोही कहती हैं, ‘पी के बीयर तू बवाल कईला जीजा जी, रगड़ी गुलाल गलिया लाल कइले जीजा जी’।
वहीं इस गाने के सिंगर समर सिंह हैं और इनका बखूबी साथ दिया है भोजपुरी की एक मात्र ट्रेंडिंग फिमेल सिंगर शिल्पी राज ने। गाने के लिरिक्स डीके.दिवाना ने लिखे हैं और इसको म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है। बता दें इस गाने ने आते ही बवाल मचा दिया है, अब हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रिलीज के मात्र कुछ घंटो में ही इसको लाखों लोग देख चुके हैं। तो समर सिंह ने अपने इस नए गाने के जरिए होली की हुड़दंग अभी से ही शुरू कर दी है।