नई दिल्ली । भोजपुरी इंडस्ट्री के वायरल स्टार गायक समर सिंह इन दिनों अपने कई लाजवाब गानों के लिए जाने जा रहे हैं। समर सिंह भी भोजपुरी के उन गायकों की सूची में आते हैं जिनके गाने कुछ ही देर में पूरे पूर्वांचल के साथ साथ देश में हिट हो जाता है। इनका आज एक बार फिर जबरदस्त गाना ‘स्मार्ट तो मै बचपन से हु’ रिलीज हुआ है। तो क्या है खास इस गाने में और क्यों लोग इसको अपना इतना प्यार दे रहे हैं आइए आपको इस खबर के जरिए पूरी जानकारी देते हैं।
बता दें समर सिंह का आज यानी 24 अप्रैल को एक नया गाना ‘स्मार्ट तो मै बचपन से हु’ रिलीज हुआ है। ये गाना जेएमएफ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपनी धमक दिखा रहा है। सोशल मीडिया के जमाने में आजकल एक मीम जमकर वायरल हो रहा है जो शायद आप लोगों ने देखा ही होगा। दरअसल वो मीम कुछ ऐसा था कि उसमें एक व्यक्ति कहता है कि ‘स्मार्ट तो मै बचपन से हु, पगली अगर में चेहरे पर रुमाल भी लगा लू तो लोग मुझे मेरी हेयरस्टाइल से पहचान लेते हैं’। तो भोजपुरी के गायक समर सिंह ने ट्रेंड में चल रहे इसी मीम का इस्तेमाल करते हुए ये नया गाना ‘स्मार्ट तो मै बचपन से हु’ बना डाला जो लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है। वहीं इस गाने में समर सिंह के अलावा भोजपुरी की एक्ट्रेस-डांसर खुशी राज दिख रही है। दोनों ही कलाकार इस गाने में जमकर आनंद ले रहे हैं।
View this post on Instagram
अब बात करते हैं गाने को इतना सुंदर बनाने वाले कलाकारों की, तो इसके गायक खुद समर सिंह हैं और इनका साथ शिवानी सिंह ने दिया है। इसके लिरिक्स गौतम राय उर्फ काला नाग ने लिखे हैं और इसके म्यूजिक डायरेक्टर रोशन सिंह हैं। वहीं इस शानदार गाने ने आते ही अपना भौकाल मचाना भी शुरू कर दिया है। अब ऐसा इसलिए है क्योंकि रिलीज के कुछ घंटे में ही इस गाने को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इससे आप भोजपुरी इंडस्ट्री के क्रेज का अंदाजा लगा सकते हैं।