newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sana Khan: शौहर संग सना खान ने हज की तस्वीरें की शेयर, तो भड़के यूजर्स; कहा- ‘गंदी लत लग है इसको…’

Social Media: हाल ही में सना खान ने अपनी हज यात्रा पर जाने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। एक्ट्रेस अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ हज पर निकली थीं। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी हज यात्रा से जुड़ी फोटोज को फैंस के साथ शेयर किया है।

नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ अल्लाह की राह पर चलने वाली सना खान सोशल मीडिया के जरिए अपनी डे-टू-डे लाइफ फैंस के साथ शेयर करती हैं। एक्ट्रेस कही भी जाती हैं तो सारी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं। हाल ही में सना खान ने अपनी हज यात्रा पर जाने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। एक्ट्रेस अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ हज पर निकली थीं। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी हज यात्रा से जुड़ी फोटोज को फैंस के साथ शेयर किया है। हालांकि उन फोटो पर एक्ट्रेस को प्यार से ज्यादा नफरत भरी निगाहों से देखा जा रहा है।

मदीना में पहुंचकर क्लिक कराई फोटोज

दरअसल एक्ट्रेस ने मदीना पहुंचकर पवित्र हज किया और खूब सारी फोटोज क्लिक कराई। एक्ट्रेस ने उन्हीं फोटोज को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया। जिसे लेकर उन्हें अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का करना है कि हज जैसी पवित्र जगह की फोटो को शेयर करना सही नहीं है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हज पर गई थी या सिर्फ फोटो क्लिक कराने गई थी। यूजर्स का कहना है कि हज एक पवित्र यात्रा है। ये अल्लाह का घर है और ऐसे पवित्र जगहों की फोटो को शेयर नहीं करना चाहिए।


यूजर्स ने लिया आड़े हाथ

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि एक्ट्रेस सिर्फ पब्लिसिटी पाने और सुर्खियों में बने रहने के लिए धार्मिक स्थलों पर जाकर फोटोज क्लिक कराती है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये आपकी लत  है तो आपको कभी भी कैमरे से दूर नहीं जाने देगी। ये हमेशा आपको अपनी तरफ खींचती रहेगी। एक अन्य यूजर ने लिखा-फोटोग्राफी करने आई हो या फिर हज करने। ऐसे तमाम तरह के निगेटिव कमेंट्स से सना का पोस्ट भरा हुआ है। लोग अपने-अपने तरीके से राय शेयर कर रहे हैं।