
नई दिल्ली। एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बड़ा एलान कर दिया है। जिससे हर और उनकी चर्चा हो रही है। दरअसल, सना मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने खुद एक बड़ा नोट लिख इसकी जानकारी दी है।
सना ने इंस्टाग्राम पर इंडस्ट्री छोड़ने की वजह बताई। उन्होंने लिखा, ”भाईयों और बहनों…आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं। मैं सालों से फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं।”
उन्होंने आगे लिखा, ”और इस अरसे में मुझे हर तरह शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई है, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। लेकिन कुछ दिन से मुझ पर ये अहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वो दौलत और शोहरत कमाए? क्या उस पर ये फर्दयाद नहीं होता कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बे आसरा और बे सहारा हैं?”
यहां पढ़ें सना ने क्या कहा-
आपको बता दें कि सना से पहले एक्ट्रेस जायरा वसीम ने इस्लाम के चलते फिल्म इंडस्ट्री से अपना नाता तोड़ा था। जिसपर काफी हल्ला हुआ था।