
नई दिल्ली। ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ग्लैमर भरी इ दुनिया को अलविदा कह धर्म के रास्ते को अपना लिया है। उन्हीं में से एक है टीवी की शानदार अभिनेत्री सना खान जो कि इस इंडस्ट्री को छोड़कर अपने जीवन को धर्म में अर्पित कर चुकी हैं। सना खान ने साल 2020 में अनस सैय्यद से निकाह किया था। उसके बाद इन्होंने फिल्मों और टीवी की दुनिया से दूरी बना ली थी। सना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपने पति संग फोटो और वीडियोज पोस्ट करती रहती है। कई बार सना लोगों को धर्म के बारे में भी जागरुक करती रहती है। अब ऐसे में सना ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी हैं।
View this post on Instagram
सना खान बनने वाली है मां
दरअसल, एनबीटी की खबर के मुताबिक सना खान अब मां बनने वाली है। उन्होंने शादी के तीन साल बाद अपनी प्रेगनेंसी की खबर सुनाई हैं। खबरों के मुताबिक सना इसी साल जून के माह में मां बनने वाली है। सना ने आगे यह भी कहा कि वह अपने बच्चे को अपनी गोदी में लेने को उसे खिलाने को काफी बेसबरी से इंतजार कर रही हैं। सना के साथ-साथ उनके फैंस भी उनके बच्चे का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। सना खान ने साल 2020 में सोशल मीडिया के जरिए इंडस्ट्री छोड़ने का एलान किया था। उसके बाद इन्होंने अनस सैयद से निकाह कर लिया। सना के इंडस्ट्री छोड़ने की खबर ने उनके फैंस को काफी बड़ा झटका दिया था।
View this post on Instagram
सना का वर्कफ्रंट
सना खान ने हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया हैं, इसके अलावा इन्होंने टीवी की दुनिया में भी काफी नाम कमाया था। सना का चुलबुला पन सबको काफी पसंद आता था। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर किया था। सना का जन्म 21 अगस्त 1988 को मुम्बई में हुआ था। सना ने अनस से निकाह करने के पहले कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस को डेट किया था लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सका।