
नई दिल्ली। एक्ट्रेस सना खान इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी फेस में हैं और कुछ ही समय में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। सना खान (Sana Khan) भले ही एक्टिंग की दुनिया को छोड़ चुकी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो अपने फैंस के साथ टच में रहती हैं। सना अपनी प्रेगनेंसी में फैंस को हर वो चीज बता रही हैं जो वो इस वक्त वो फेस कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट देते हुए बताया है कि वो काफी परेशान हो गई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उन्हें (Sana Khan Insomniac) प्रेगनेंसी के आखिरी फेस में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।
सना खान को झेलने पड़ रही है ये परेशानी
एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ कंडीशन को लेकर कहा, ‘मैं नहीं जानती क्या हो रहा है लेकिन मुझे अनिद्रा महसूस हो रही है। रात को सोते समय मुझे काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। मुझे नींद नहीं आती-सोने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है’। सना आगे कहती हैं कि वो कई बार तो उन्हें नींद ही नहीं आती फिर उन्हें दिन में सोना पड़ता है। इससे उन्हें दिन भर थकान और आलस महसूस होती है।
प्रेगनेंसी में अनिद्रा का सामना कर रही एक्ट्रेस सना खान ने आगे बच्चे की उम्मीद कर रही महिलाओं से कहा कि उन्हें हर दिन नमाज पढ़नी चाहिए। एक्ट्रेस ने बताया कि वो भी हर दिन नमाज पढ़ने की कोशिश करती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सना खान एक अभिनेत्री, मॉडल रह चुकी हैं। मॉडलिंग के जरिए सना खान ने अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि अब वो इस इंडस्ट्री से तौबा कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अनस से साल 2020 में शादी की थी। शादी के बाद अब वो पहली बार बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। एक्ट्रेस सना और उनके पति अनस आने वाले बच्चे के लिए काफी खुश हैं। फैंस भी इस चीज के इंतजार में हैं कब उन्हें अपने सना खान से खुशखबरी सुनने को मिलेगी।