![Sanah Kapoor Wedding: सामने आई सना कपूर की शादी की तस्वीरें, भाई शाहिद कपूर ने बहन को लिखा इमोशनल पोस्ट](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2022/03/sanaah-kapoor.jpg)
नई दिल्ली। हाल ही में बॉलीबुड एक्टर शाहिद कपूर की बहन सना कपूर की शादी हो चुकी हैं। शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पे अपनी बहन सना कपूर को शादी की बधाई देते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। शाहिद ने अपनी छोटी सी बिट्टो के इतनी जल्दी बड़े हो जाने पर हैरानी जताई है। शाहिद कपूर की बहन सना कपूर ने मयंक पाहवा से शादी रचाई है। शादी समारोह में शाहिद, मीरा और उनके बच्चे शामिल हुए थे। सना की शादी सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहे हैं। सना पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं। वहीं शाहिद नीलिमा आजीम और पंकज कपूर के बेटे हैं। सना के पति मयंक सीमा पाहवा और मनोज पाहवा के बेटे हैं।
#ShahidKapoor shares an adorable photo with newly-wed #SanahKapur.https://t.co/PXsk7J0khZ
— Filmfare (@filmfare) March 3, 2022
बहन सना को शाहिद और मीरा ने दिया आशीर्वाद
शाहिद कपूर की बहन सना अब पंकज पाहवा की दुलहन बन चुकी हैं। इस मौके पर शाहिद कपूर अपनी फैमिली के साथ जश्न में शामिल हुए। शाहिद और उनकी पत्नी मीरा कपूर ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। शाहिद ने इमोशनल मैसेज भी लिखा है, “समय कितनी जल्दी बीत जाता है देखिए न हमारी छोटी सी बिट्टो आज दुल्हन बन गई। तुम बहुत जल्दी बड़ी हो गई हो मेरी प्यारी सी छोटी बहन….यह तुम्हारे एक नए सफर की इमोशनल शुरुआत है। प्यारे मयंक और सना आप दोनों हमेशा खुश और साथ रहें। दोनों को बहुत-बहुत बधाई।” इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि शाहिद अपनी बहन के लिए बहुत खुश हैं।
#SanahKapur and #MayankPahwa share the first official pictures from their beautiful wedding.https://t.co/Bdt1WV8xMa
— Filmfare (@filmfare) March 3, 2022
शाहिद की बेटी मीशा की क्यूट तस्वीर वायरल
सना कपूर ने बुधवार को महाबलेश्वर में अभिनेता सीमा पाहवा और मनोज पाहवा के बेटे मयंक पाहवा से शादी की। इस शादी में नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक, विवान शाह सहित उनके करीबी लोग शामिल हुए थे। उनके फैमिली फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शाहिद की बेटी मीशा की क्यूट तस्वीर वायरल हो चुकी है जिसमें वह सलवार सूट पहनकर परांदा लगाए नजर आ रही थी।
New video: Papa @shahidkapoor spotted twinning with our cutie Zainu as they step out to attend another event for bhua Sanah’s wedding! ?❤️ #ZainKapoor #Mirakapoor pic.twitter.com/PqmXz6Pe3Z
— Misha and Zain Kapoor FC (@MishaZainKapoor) March 2, 2022
सना कपूर का करियर
बता दें कि सना कपूर ने बॉलीवुड में 2015 में आई फिल्म ‘शानदार’ से कदम रखा था, जिसमें उनके साथ उनके भाई शाहिद, पापा पंकज और आलिया भट्ट थीं। इसके बाद उन्हें 2018 में आई फिल्म ‘खजूर में अटके’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ उनके ससुर मनोज पाहवा, सास सीमा पाहवा थे।
#EXCLUSIVE: #ShahidKapoor’s sister #Sanah to marry Seema & Manoj Pahwa’s son Mayank tomorrow in Mahabaleshwar https://t.co/kunqLMRaTV
— Pinkvilla (@pinkvilla) March 1, 2022