newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sandeep Nahar : जानें फिल्म ‘धोनी’ फेम संदीप की पर्सनल लाइफ, बॉलीवुड तक का सफर

Sandeep Nahar : बॉलीवुड  फिल्म एमएस धोनी में काम कर चुके बेहतरीन कलाकार संदीप नाहर की खुदखुशी ने उनके फैंस और फिल्म जगत को झकझोर कर रख दिया है। आपको बता दें कि संदीप नाहर ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी आत्महत्या करने की वजह बतायी है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड  फिल्म एमएस धोनी में काम कर चुके बेहतरीन कलाकार संदीप नाहर (Sandeep Nahar) की खुदकुशी ने उनके फैंस और फिल्म जगत को झकझोर कर रख दिया है। आपको बता दें कि संदीप नाहर ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी आत्महत्या करने की वजह बतायी है। उन्होंने अपने वीडियो में अपनी पत्नी और सास का ज़िक्र किया है। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में हो रही राजनीति का भी नाम लिया है।

आत्महत्या की वजह

संदीप नाहर की खुदकुशी  की एक वजह, जिसका उन्होंने अपने वीडियो में ज़िक्र किया वो है, फिल्म इंडस्ट्री में राजनीति, जिसके कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा था और सबसे बड़ी वजह उनका अपनी पत्नी से झगड़ा था, जिसकी वजह वो काफी मानसिक दबाव में चल रहे थे। संदीप का उनकी पत्नी से पहले भी काफी झगड़ा हुआ था जो वजह बनी आत्महत्या की। उन्होंने अपने पोस्ट में भी ये भी, कि कहा मेरे जाने के बाद मेरी पत्नी को परेशान ना करें बल्कि उसका इलाज कराएं।

sandeep nahar

संदीप नाहर कौन थे

संदीप नाहर एक मिडिल क्लास फैलिमी से लाल्लुक रखने वाले बेहद ज़िंदादिल शख्सियत के मालिक थे। हालांकि उनका असली नाम नाहर संदीप था, लेकिन उनके करीबी और दोस्त-यार उन्हें रजनीश सैंडी कहा करते थे। संदीप का फैमिली बैकग्राउंड भी फिल्मों या फिर बॉलीवुड से किसी तरह भी जुड़ा नहीं था। उनके पिता एक फॉरेस्ट ऑफिसर थे और चाहते थे कि उनका बेटा भी उन्हीं की तरह सरकारी नौकरी में जाए, लेकिन इंजीनियरिंग करने के दौरान संदीप को मॉडलिंग का चस्का लगा। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी।

sandeep

पहला ब्रेक एक पंजाबी एल्बम में मिला

मॉडलिंग रास आने के बाद संदीप नाहर को पहला ब्रेक 2006-2007 में एक पंजाबी एल्बम में मिला। ये एल्बम काफी हिट हुआ, तो उनके प्रशंसकों और करीबियों ने उन्हें बॉलीवुड में किस्मत आजमाने की सलाह दी। संदीप का मन तो चाहता भी यही था। बस फिर क्या था संदीप पहुंच गए मायानगरी मुम्बई, लेकिन यहां पर उनका सफर इतना आसान नहीं रहा।

मुम्बई में शुरू हुआ स्ट्रगल

मुम्बई पहुंचने के बाद संदीप ने थिएटर में एक्टिंग और ड्रामा सीखा। पैसे बचाने के लिए वो 6-7 दोस्तों के साथ कमरा शेयर करते थे। लेकिन कई साल साल तक स्ट्रगल करने के बाद उनकी किस्मत चमक सकी।साल 2014 में उन्हें फिल्म हैप्पी गो लकी में चांस में मिला।

sandeep

फिल्म भाग मिल्खा भाग देखकर जागी थी तमन्ना

‘फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ देखने के बाद उनकी भी तमन्ना थी कि काश उन्हें भी कोई ऐसी ही ज़बरदस्त फिल्म मिल पाती। ऊपर वाले ने उनकी सुनी और उन्हें मौका मिला फिल्म धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी’ में काम करने का। इसमें उनके किरदार का नाम था ‘छोटू भैया’ जिसे लोगों ने काफी सराहा भी था। साल 2018 से 2020 तक संदीप ने ‘कहने को हमसफर हैं’ नाम के टीवी सीरियल में भी काम किया।

 

sandeep nahar

संदीप ने कई फिल्मों में किया काम

संदीप नाहर ने फिल्म एम एस धोनी (M S Dhoni) में काम करने के बाद साल 2016 में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी (Kesari ) में भी काम किया। इसमें संदीप ने बूटा सिंह की भूमिका निभाई थी। उन्होंने फिल्म ‘ख़ानदानी शफ़ाख़ाना'(Khandani Shafakhana) में भी काम किया था, जिसमें उनके किरदार का नाम था दीपू पलटा। रोल कोई भी हो उसमें अपना 100% देने की कोशिश करने के लिए संदीप को तारीफें भी मिलती थीं, यही कारण था उन्हें वक्त-वक्त पर काम मिलता रहा। साल 2020 में उन्हें फिल्म ‘शुक्राणु’ में काम करने का मौका मिला जिसमें उनके किरदार का नाम था मंगल