newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“ये सीख अपने बेटे को सिखाएं…”, संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल को लेकर लगाई जावेद और फरहान अख्तर की क्लास

Sandeep Reddy Vanga-javed Akhtar: निर्देशक वांगा (Sandeep Reddy Vanga-javed Akhtar)  ने कहा कि वो जावेद अख्तर की 100 फिल्मों में कमी निकाल सकते हैं लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वो फिल्में उनके पैदा होने से पहले की है और अब इन बातों का कुछ मतलब नहीं बनता है

नई दिल्ली।रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल(Animal) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। फिल्म तकरीबन 900 करोड़ से ज्यादा कमा गई। भले ही फिल्म ने कमाई अच्छी की लेकिन फिल्म की कहानी और सीन्स को लेकर खूब विवाद रहा। किसी को फिल्म में न्यूडिटी पसंद नहीं आई तो किसी को गालियां। इस फिल्म को लेकर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर(Javed Akhtar) ने निशाना साधा था लेकिन अब अपनी फिल्म का बचाव करते फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा(Sandeep Reddy Vanga-javed Akhtar) ने जावेद अख्तर को सलाह दे डाली है और करारा जवाब भी दिया है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

वांगा ने लगाई जावेद की क्लास

पहले बात करते हैं कि संदीप रेड्डी वांगा(Sandeep Reddy Vanga-javed Akhtar)  की, जिन्होंने सीधा जावेद अख्तर की परवरिश पर सवाल उठा दिए हैं और कहा है कि दूसरों को कहने से पहले अपने बेटे फरहान अख्तर(Javed Akhtar And Farhan Akhtar) की फिल्मों को क्यों नहीं देखते हैं, जिसमें सिर्फ गालियां होती हैं। मिर्जापुर फिल्म में दुनियाभर की गालियां हैं, फिल्म के हर सीन में गाली और खून-खराबे वाले सीन हैं।उन्होंने ये बात अपने बेटे को क्यों नहीं सिखाई।  निर्देशक ने ये भी कहा कि जावेद अख्तर ने पूरी फिल्म नहीं देखी है, ये बात तो साफ है…अब बिना फिल्में देखें फिल्म को लेकर गलत बात करना मुझे बुरा लगता है…।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Javed Akhtar (@jaduakhtar)

मेरे खिलाफ साजिश हो रही है….

निर्देशक वांगा (Sandeep Reddy Vanga-javed Akhtar)  ने कहा कि वो जावेद अख्तर की 100 फिल्मों में कमी निकाल सकते हैं लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वो फिल्में उनके पैदा होने से पहले की है और अब इन बातों का कुछ मतलब नहीं बनता है। मेरी फिल्म कबीर सिंह के साथ भी ऐसा ही हुआ था लेकिन इसके बाद भी कई अलग-अलग फिल्में बनी लेकिन आलोचना सिर्फ मेरी फिल्मों को लेकर हो रही है, तो क्या ये किसी साजिश का हिस्सा है..क्या से सब जानबूझकर किया जा रहा है। बता दें कि जावेद अख्तर ने फिल्म को भयानक बताया था और कहा कि अगर महिला विरोधी फिल्में देश में हिट हो रही हैं तो देश खतरे की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने एक्ट्रेस के जूता चाटने वाले सीन की खूब आलोचना की थी।