newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस खास मैसेज के साथ सानिया मिर्जा करने जा रही डिजिटिल डेब्यू, फिक्शन सीरीज में आएंगी नजर

टेनिस की मशहूर खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ‘एमटीवी निषेध अलोन टूगेदर'(MTV Nishedh together alone) के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू (Digital Debut) करने जा रही हैं। उन्होंने कहा है कि इस शो का उद्देश्य टीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

मुंबई। टेनिस की मशहूर खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ‘एमटीवी निषेध अलोन टूगेदर'(MTV Nishedh together alone) के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू (Digital Debut) करने जा रही हैं। उन्होंने कहा है कि इस शो का उद्देश्य टीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। सानिया फिक्शन सीरीज में भूमिका निभाएंगी।

टीवी शो एमटीवी निषेध का प्रीमियर इस साल जनवरी में हुआ था, जिसका मकसद टीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाने का और उचित दवा लेने के महत्व के बारे में बताने का था। सानिया ने कहा, टीबी हमारे देश की सबसे पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। टीबी के आधे मामले तो 30 वर्ष से कम उम्र वाले लोगों के हैं। इस बीमारी से निपटने और धारणा में बदलाव लाने की तुरंत जरूरत है।

 

View this post on Instagram

 

‘If you have no shadows then you are not standing in the light ‘- Lady Gaga

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on

उन्होंने आगे कहा, एमटीवी निषेध अलोन टुगेदर अनोखे और असरदार तरीके से बताती है कि आज का युवा ऐसे मुद्दों के बारे में अधिक जागरूक, संवेदनशील और सचेत है जो हमारे देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। टीबी से लगातार खतरा है और महामारी के कारण तो यह और बढ़ गया है। ऐसे में टीबी पर अंकुश लगाने की लड़ाई पहले से कहीं अधिक कठिन हो गई है और इसीने मुझे इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है। मुझे उम्मीद है कि यह सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।

 

View this post on Instagram

 

This vibe ?️?️?

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on

यह शो एक युवा जोड़े विक्की और मेघा (सैयद रजा अहमद और प्रिया चौहान द्वारा अभिनीत) की चुनौतियों के बारे में हैं। इस शो में सानिया को लॉकडाउन के दौरान युवा जोड़ों के सामने आई चुनौतियों पर चर्चा करते हुए देखा जाएगा। शो में अक्षय नलवाडे और अश्विन मुशरान भी हैं। 5-एपिसोड की श्रृंखला नवंबर के आखिरी हफ्ते में एमटीवी इंडिया और एमटीवी निषेध के सोशल मीडिया हैंडल पर लॉन्च होगी।