
नई दिल्ली। सपना चौधरी हरियाणा (Haryanvi Song) की डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर है। हरियाणा ही नहीं बल्कि भारत के साथ ही विदेशों में भी सपना अपने डांस से लोगों को दीवाना बना चुकी है। आप सपना चौधरी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पहले जो सपना गांवों, शादियों, कार्यक्रमों में डांस कर लोगों का मनोरंजन करती थी। अब वो सपना फिल्मों के गानों में डांस करती दिखाई दे रही हैं। सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है यही वजह है कि जब भी इस डांसर का कोई गाना रिलीज होने वाला होता है तो पहले से ही वो चर्चा में आ जाता है। इस वक्त सपना चौधरी का एक नया गाना रिलीज हुआ है जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। गाने की खास बात ये है कि ये कोई हरियाणवी सॉन्ग नहीं बल्कि पंजाबी है।
कौन सा है सपना का ये नया गाना
हरियाणा के साथ ही अब सपना चौधरी की धूम पंजाब, राजस्थान, यूपी, बिहार तक में दिखने लगी है। लोगों में सपना चौधरी का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। बात सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के नए रिलीज हुए गाने की करें तो इसके बोल ‘चढ़ गई चढ़ गई’ है। मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ की आवाज इस गाने में आपको सुनने को मिलेगी। गाने में सपना चौधरी ने अपने डांस का तड़का लगाया है। खास बात ये है कि सपना चौधरी अब तक हरियाणवी गाने पर धमाल मचाती नजर आई हैं लेकिन पंजाबी गाने में भी सपना का अंदाज लोगों को उनका दीवाना बना रहा है।
ये गाना अब यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। गाने में सपना चौधरी के साथ ही एमी विर्क भी नजर आ रहे हैं। इस गाने को आप Saregama Punjabi के यूट्यूब (Youtube) चैनल पर देख सकते हैं। अब तक लाखों बार इस गाने को देखा जा चुका है। गाना सुनने में धमाकेदार है। माने का म्यूजिक, लिरिक्स ही नहीं गाने में नेहा कक्कड़ की आवाज आपको भी झूमने पर मजबूर कर देगी।
बता दें, सपना चौधरी का ये गाना पंजाबी मूवी ओए मखना का है। ये फिल्म अगले महीने 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि गाने के अलावा सपना फिल्म में भी दिखेंगी या नहीं। खैर इस हफ्ते सपना चौधरी फुल-टू धमाल मचाने को तैयार है। एक के बाद एक सपना के तीन गाने रिलीज होने को तैयार हैं।