newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sapna Chaudhary Latest Instagram: डांस छोड़ अब योगी बनने की राह पर सपना चौधरी!, लेटेस्ट वीडियो ने दिया बड़ा हिंट

Sapna Chaudhary Latest Instagram: यूजर्स सपना का योगी अवतार देखकर हैरान हैं। एक यूजर ने लिखा- सपना का यही योगी अवतार देखना बाकी था।एक दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा- सपना चौधरी ने संन्यास ले लिया है

नई दिल्ली। अपने डांस से सबका दिल जीतने वाली सपना चौधरी के फैंस की कमी नहीं है। पूरे देश में डांसर के ठुमकों का जलवा दिखता है लेकिन अब सपना चौधरी डांस की दुनिया को अलविदा कहने वाली हैं।  क्या अब सपना अपने डांस करियर से बोर हो गई है और कुछ नया करना चाहती हैं। ऐसे सवाल फैंस को हैरान कर सकते हैं लेकिन डांसर अपना को देखकर तो यही कहा जा रहा है कि वो अपने जीवन में कुछ नया तलाश रही हैं और अध्यात्म की तरफ जा रही हैं। हम ऐसा किस लिए कह रहे हैं, उसके लिए आपको सपना का नया इंस्टा अपडेट देखना पड़ेगा, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि डांसर अब अपना करियर छोड़ने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना ने इंस्टा पर पोस्ट किया वीडियो

सपना ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो चेक की शर्ट पहने ध्यान की साधना में दिख रही हैं और उनके हाथ में जप माला भी है। एक्ट्रेस भगवान का ध्यान लगाए माला से जाप कर रही हैं। डांसर शांति और अध्यात्म की राह पर हैं। उन्होंने वीडियो को पोस्ट कर लिखा- पीस। वीडियो के साथ सपना ने “तुम साथ हो तो मेरे किस चीज की कमी हैं” गाना लगा रखा है। सपना अब भगवान से अपना रिश्ता जोड़ रही हैं। डांसर का वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि क्या वो अब डांसिंग छोड़ने वाली हैं?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

डांसर से योगी बनीं सपना चौधरी

यूजर्स सपना का योगी अवतार देखकर हैरान हैं। एक यूजर ने लिखा- सपना का यही योगी अवतार देखना बाकी था।एक दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा- सपना चौधरी ने संन्यास ले लिया है। अपने पति से परेशान होकर डांसर पहाड़ों में चली गई है। वहीं कुछ यूजर्स सपना का ये अवतार देखकर खुश हैं और उन्हें ज्यादा ध्यान लगाने के लिए कह रहे हैं। काम की  बात करें तो सपना के बैक-टू-बैक गाने रिलीज हो रहे हैं। सिंगर का चटक-मटक गाना काफी पसंद किया जा रहा है।