newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सपना चौधरी ने किया कोरोना योद्धाओं को सलाम, जमीन पर बैठ कर पुलिसवालों के साथ बनाई पूड़ियां

कोरोना से बचने के लिए देश में लॉकडाउन है। इस बीच पुलिस के सेवा भाव से प्रभावित होकर लॉकडाउन में सपना चौधरी भी नजफगढ़ थाने पहुंच कर नेक काम में जुट गईं।

नई दिल्ली। कोरोना से बचने के लिए देश में लॉकडाउन है। इस बीच पुलिस के सेवा भाव से प्रभावित होकर लॉकडाउन में सपना चौधरी भी नजफगढ़ थाने पहुंच कर नेक काम में जुट गईं। दिल्‍ली ही नहीं पूरे देश-दुनिया में अपने डांस से जलवा मचाने वाली सपना चौधरी सोमवार को पुलिसवालों के साथ एक अलग ही अंदाज में दिखीं। वह जमीन पर बैठ ही पूरियां बेलने लगीं और लोगों को खाने के लिए सामान तैयार करने लगी।

आपको बता दें कि लॉकडाउन में दिल्‍ली पुलिस लगातार भूखे, बेघर और परेशान श्रमिकों को खाना खिला रही है। यह अभियान काफी व्‍यापक तरीके से चल रहा है। दिल्‍ली पुलिस की इसी सेवा भाव से प्रभावित होकर डांसर सपना चौधरी नजफगढ़ पहुंच कर जरूरतमंद लोगों के लिए पूरियां तैयार करने लगीं।

सपना चौधरी का ये रूप देखकर लोग उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं। दिल्ली के नजफगढ़ थाने में जिस तरह से महिला पुलिसकर्मी लगातार भोजन तैयार करके जरूरतमंदों की मदद में सहयोग दे रही हैं। कोरोना वॉरियर्स से प्रभावित होकर मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी नजफगढ़ पहुंचीं थीं।

उन्होंने नजफगढ़ थाने में तैनात पुलिसकर्मियों विशेष रूप से महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जमकर सराहना की। इस दौरान यहां नजफगढ़ थाने के एसचओ सुनील कुमार गुप्ता भी यहां मौजूद रहे।