newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sara Ali Khan: केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंची सारा अली खान, पोस्ट साझा कर भगवान भोले का किया धन्यवाद

Sara Ali Khan: सारा अली खान बाबा भोलेनाथ की बहुत बड़ी भक्त है ये तो हम सब जानते है वह अक्सर बाबा के दर्शन करती हुई दिखाई देती है। सारा की पहली फिल्म केदारनाथ थी जिसके लिए एक्ट्रेस केदारनाथ पहुंची थी और उन्होंने वहां 2 महीने गुजारे थे। एक्ट्रेस के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी इस फिल्म में दिखाई दिए थे।

नई दिल्ली। सारा अली खान बॉलीवुड के बेहतीन अभिनेत्री है। सारा अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती है। कभी कार्तिक आर्यन तो कभी शुभमन गिल को लेकर अदाकारा को लोग टीज करते रहते है। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। अक्सर अपनी ट्रैवल की फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती है। फैंस भी सारा की तस्वीरों पर प्यार देते है। अब इस बीच सारा की एक पोस्ट और वायरल हो रही है औऱ वह उनकी केदारनाथ की है। सारा अली खान केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

सारा अली खान पहुंची केदारनाथ

सारा अली खान बाबा भोलेनाथ की बहुत बड़ी भक्त है ये तो हम सब जानते है वह अक्सर बाबा के दर्शन करती हुई दिखाई देती है। सारा की पहली फिल्म केदारनाथ थी जिसके लिए एक्ट्रेस केदारनाथ पहुंची थी और उन्होंने वहां 2 महीने गुजारे थे। एक्ट्रेस के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी इस फिल्म में दिखाई दिए थे। अब इस बीच सारा एक बार फिर से केदारनाथ पहुंची है औऱ उन्होंने भगवान के दर्शन किए। केदारनाथ की कुछ तस्वीरें भी सारा ने शेयर की है जो कि काफी वायरल हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

सारा ने भगवान भोले का किया धन्यवाद

सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें अभिनेत्री ने लिखा मैं पहली बार इन जगहों पर आया था- मैंने कभी कैमरे का सामना नहीं किया था आज मैं इसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकती। मैं जो हूं उसे बनाने और मुझे वह सब देने के लिए धन्यवाद केदारनाथ जो मेरे पास है। बहुत कम लोग आपके पास आने के लिए पर्याप्त भाग्यशाली हैं, और मैं आपकी आभारी हूं और सराहना से भरी हुई भी हूं कि मैं सिर्फ आपको धन्यवाद देने के लिए वापस आ सकी हूं। जय भोलेनाथ।