
नई दिल्ली। बी टाउन की एक्ट्रेस सारा अली खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई धमाकेदार फिल्में दी हैं। फिल्मों से ज्यादा एक्ट्रेस अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में रही हैं। बीते काफी समय से एक्ट्रेस का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल से जोड़ा गया है लेकिन अभी तक किसी ने भी अपने रिश्तें पर खुलकर बात नहीं की है। हालांकि पहली बार एक्ट्रेस ने खुलकर अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि कुछ गलतियां एक सीमित उम्र में होती हैं..। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने करियर को लेकर क्या कुछ कहा है।
फ्लॉप फिल्मों को लेकर दी राय
सारा अली खान को हाल ही में एक कॉन्क्लेव में देखा गया, जहां उन्होंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। सारा से उनकी फ्लॉप बॉलीवुड फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक एक्ट्रेस के तौर पर हमें हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है। हम हर दिन और हर पल कुछ नया सीखते हैं और मैं हमेशा इसके लिए खुद को तैयार रखती हूं। लेकिन मुझे लगता है कि गलती सबसे होती है और मुझसे भी काफी गलतियां हुई हैं। मैंने कई ऐसी फिल्में की हैं जिन्हें फैंस ने पसंद नहीं किया है लेकिन मेरा मानना है कि अभी मेरी उम्र है गलती करने की और सीखने की। उन्होंने आगे कहा कि आगे बढ़ना से जरूरी है पहले नीचे गिरना और फिर उठना। मैंने अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा है।
ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
एक्ट्रेस ने शिवजी की पूजा की फोटोज पर हुई ट्रोलिंग को लेकर भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुझे समझ आ गया है कि किसे महत्व देना है और किसे नहीं। अलग लोगों को मेरा काम पसंद नहीं आता, तो वो चीज मुझे प्रभावित करती है और मैं उसमें सुधार की गुंजाइश रखती हूं, क्योंकि वो काम मैं आपके लिए करती हूं लेकिन मेरी पर्सनल चीजों को लेकर कहना,ये मुझे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करता है।