newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sara Ali Khan On Vogue: वोग के डिजिटल पेज पर छा गईं सारा अली खान, बिंदी लगाकर सादगी के साथ दिए पोज

Sara Ali Khan On Vogue: इससे पहले सारा ने वोग के लिए ग्रीन कलर की ड्रेस पहनकर फोटो शूट कराया था, हालांकि एक्ट्रेस की ड्रेस फैंस को पसंद नहीं आई और उन्होंने सारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स सवाल करने लगे कि ये कपड़ा लपेटा है या साड़ी, कुछ  समझ ही नहीं आ रहा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी सिंपल सिटी से सबको हैरान कर देती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी अपनी सादगी से फैंस को दीवाना बना देती हैं। हालांकि कई बार एक्ट्रेस को अपनी भक्ति और ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल भी होना पड़ता है। सारा बीते दो दिन से वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट करा रही हैं। अब एक्ट्रेस का लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया है जिसमें सारा बेहद प्यारी लग रही हैं और फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)


सादगी से जीता सारा ने सबका दिल

हाल ही में सारा वोग मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट कराया है, जिसमें वो शिमरी ड्रेस कलर के आउटफिट में दिख रही हैं। सारा का लुक इडो-वेस्टर्न है, जिसमें सारा की ड्रेस भले ही वेस्टर्न है लेकिन उनका लुक बिल्कुल देसी हैं। फोटोशूट में सारा ने अपने बालों को बिखरे अंदाज में खोल रहा है और माथे पर छोटी सी बिंदी लगा रखी हैं। इस लुक में सारा की सादगी निखर कर आ रही है।सारा ने दो फोटो शेयर किए हैं, जिसमें एक फोटो में वो खड़ी होकर पोज दे रही हैं, जबकि एक फोटो में वो कुर्सी पर लेटकर पोज दे रही हैं। सारा के दोनों फोटो लाजवाब हैं और फैंस भी फोटोज पर खुलकर प्यार लुटा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)


लुक को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं सारा

इससे पहले सारा ने वोग के लिए ग्रीन कलर की ड्रेस पहनकर फोटो शूट कराया था, हालांकि एक्ट्रेस की ड्रेस फैंस को पसंद नहीं आई और उन्होंने सारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स सवाल करने लगे कि ये कपड़ा लपेटा है या साड़ी, कुछ  समझ ही नहीं आ रहा है। वहीं कुछ यूजर्स को सारा के पोज देने का स्टाइल अच्छा नहीं लगा। उन्होंने कहा कि अब काले कलर की कमी हैं,सारा बिल्कुल आईफा की ट्रॉफी की तरह पोज कर रही हैं। काम की बात करें तो सारा को आखिरी बार विक्की कौशल के साथ जरा हटके जरा बचके फिल्म में देखा गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।