
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का सरनेम भले ही खान है लेकिन उनकी मां अमृता सिंह ने उन्हें दोनों धर्मों का बराबर सम्मान करना सिखाया है। इस बात को सारा कई बार अपनी शिव भक्ति से साबित भी कर चुकी हैं। हाल ही में सारा को अमरनाथ यात्रा करते हुए देखा गया था। उन्होंने बाबा बर्फानी का आशीर्वाद लिया, लेकिन अब एक्ट्रेस बाबा बर्फानी के चरणों से सीधा पीर की मजार पर पहुंच गई हैं। सारा ने अपनी कश्मीर यात्रा की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो मजार पर दुआ पढ़ती दिख रही हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर पोस्ट की प्यारी-प्यारी फोटोज
सारा अली खान ने अपनी कश्मीर यात्रा की कुछ फोटोज शेयर की हैं,जिसमें में इबादत करने के अलावा टैंट में बच्चों के साथ मस्ती भी करती दिख रही हैं। पहली फोटो में एक्ट्रेस पीर की मजार के सामने खड़ी हैं और दोनों हाथों को फैलाकर दुआ मांग रही हैं। इस दौरान उन्होंने सिर को पल्लू से ढक रखा है। वहीं दूसरी वीडियो में सारा टैंट में बच्चों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं।इसके अलावा एक्ट्रेस सफेद बकरे के साथ भी नजर आ रही हैं। इस दौरान सारा ने स्वेटशर्ट और डेनिम पहने हुए हैं, जिसमें वो बेहद कूल लग रही हैं।पोस्ट को शेयर कर लिखा-प्रश्न: हमें शांति कहां और कैसे मिल सकती है? उत्तर: हर जगह. बस भीतर देखो।”
View this post on Instagram
यूजर्स ने लुटाया प्यार
फोटोज को देखकर साफ पता चल रहा है कि एक्ट्रेस कितना खुश है और पहाड़ों की हरियाली का कितना मजा ले रही हैं। यूजर्स भी एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-‘इस पीढ़ी को आपसे बहुत कुछ सीखना है। आप दुर्लभ हैं…विनम्र और मानवीय भी। एक दूसरे यूजर ने लिखा-आप बिल्कुल प्यारे हैं और सबसे व्यावहारिक स्टार किड हैं। बिल्कुल कोई रवैया नहीं. आप जहां भी जाते हैं आपको लोगों के साथ अच्छी तरह से बातचीत करते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है।