
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल की लव स्टोरी तो आए दिन चर्चा में रहती है। दोनों को काफी बार एक साथ स्पॉट किया गया है जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें भी काफी फैल रही है। इन दोनों के रिश्ते की बात तब से चलने लगी थी जब इन्हें पहली बार बास्टियन में साथ में देखा गया था जहां दोनों को साथ में डिनर करते हुए देखा गया था। इनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसके बाद हर तरफ इनके प्यार की चर्चाएं होने लगी थी। हालांकि, शुभमन और सारा की तरफ इस बात को लेकर कुछ भी ऑफिशियल तौर पर नहीं कहा गया। अब हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान फिर से चर्चा में है क्योंकि अभिनेत्री ने ऐसी बात कह दी जिसके बाद शुभमन गिल के फैंस का दिल चकनाचूर हो गया है।
View this post on Instagram
सारा अली खान ने शुभमन के फैंस का दिल तोड़ा
दरअसल, सारा अली खान से हाल ही में पूछा गया कि उनकी फेवरेट टीम कौन सी है जिस पर अभिनेत्री ने बिना कुछ सोचे समझे मुम्बई इंडियन्स का नाम लिया। सबको लगा वो शुभमन गिल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को सपोर्ट कर रही होगी लेकिन उन्होंने तो मुम्बई इंडियन्स का नाम लेकर शुभमन के फैंस का दिल तोड़ दिया। शुभमन के फैंस को एक्ट्रेस से उम्मीद थी कि वह एलएसजी का नाम लेंगी।
View this post on Instagram
सारा आइपीएल देखने पहुंची
आपको बता दें कि सारा अली खान कल यानी 3 मई दिन बुधवार को ‘लखनऊ सुपरजाइंट्स’ और ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ के बीच का मुकाबला देखने पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने एकनाना स्टेडियम में मैच का खूब लुफ्त उठाया। आपको बता दें कि शुभमन गिल का नाम सारा अली खान के अलावा सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर के साथ भी जोड़ा जाता है। हालांकि, शुभमन गिल और सारा अली खान के बीच क्या है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।