नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने शिव प्रेम को लेकर कई बार ट्रोल हो जाती हैं और अक्सर उन्हें मुस्लिम समाज की तरफ से कई प्रकार की धमकीयां मिलने लगती हैं। सारा अली खान बॉलीवुड की चंद एक्ट्रेस में से हैं जो पूजा अर्चना और मंदिरों में जाने में विश्वास रखती हैं। उन्होंने फिल्म केदारनाथ में भी शिव मंदिर में पूजा अर्चना की थी उस फिल्म के बाद भी उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। उनकी पिछली फिल्म अतरंगी रे बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाई नहीं कर सकी लेकिन वो अपनी आने वाली फिल्मों से हंगामा मचाने को तैयार हैं। लेकिन ताजा हंगामा तो उनकी फोटो को लेकर मच गया है जब उन्होंने शिव मंदिर में जाकर एक फोटो पोस्ट कर दी और उनकी उस फोटो के कारण वो मुस्लिम समाज के निशाने पर आ गईं, पूरा मामला आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
सारा अली खान, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। इस वजह से वो हिन्दू धर्म और मुस्लिम धर्म दोनों में यक़ीन रखती हैं। इसके अलावा सारा अली खान को भगवान शिव में भी आस्था है और वो अक्सर भगवान शिव के मंदिर जाती हैं और वहां से तस्वीरों को पोस्ट करती हैं। जब भी स्वरा मंदिर जाती हैं और वहां भगवान की पूजा अर्चना करती हैं तो मुस्लिम समाज उससे आहत हो जाता है।
हाल ही में महाशिवरात्रि के पावन पर सारा अली खान भगवान शिव के मंदिर गईं। उन्होंने वहां पर पूजा अर्चना की और वहां भगवान के हाथ भी जोड़े। इसके बाद उन्होंने ये फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। सारा का इतना करना ही था कि वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं और मुस्लिम समाज के लोग उन्हें तरह-तरह की धमकियां देने लगे। कुछ ने उन्हें अल्लाह से डरने की दुहाई दी तो कुछ ने उन्हें इस्लाम से बाहर निकल जाने की धमकी दे डाली। नीचे हम रिएक्शन के द्वारा आपको बताएंगे कि सारा के मंदिर जाने के बाद लोगों ने उन्हें क्या कहा-
क्या कहा मुस्लिम समाज ने
एक ने सारा अली खान के मंदिर जाने को लेकर कहा कि मुस्लिम से हिन्दू बन रही हो। अल्लाह हिदायत थे। एक यूजर ने सारा अली खान के मंदिर जाने पर कहा कि सारा अली खान लानत है तुम पर। एक और यूजर ने सारा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब अल्लाह को जवाब देना होगा तब समझ आएगा कि काश ये सब न किया होता। एक यूजर ने कहा कि तुम किस तरह की लड़की हो। वहीं एक यूजर ने इस्लाम से बाहर करने की धमकी भी दे डाली। एक और यूजर सारा को फज़ूल का एक्ट्रेस बताया है। इसके अलावा सारा की इस फोटो को कई हिन्दू समाज के लोगों ने सराहा है और उन्होंने सारा का बचाव करते हुए इस कदम की सराहना भी की है।