
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ कि सफलता इंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस की ये फिल्म इसी महीने 2 जून को रिलीज हुई है। फिल्म में सारा अली खान के साथ मुख्य किरदार में बॉलीवुड के दमदार एक्टर विकी कौशल नजर आए हैं। फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा कनेक्शन कर रही है। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी सारा अली खान खूब सुर्खियां बटोरती है। एक्ट्रेस कई बार भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ नजर आ चुकी है। यही वजह है कि दोनों के रिलेशनशिप की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं।
हालांकि अभी तक शुभमन गिल और सारा अली खान की तरफ से रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा गया था लेकिन अब सारा अली खान ने क्रिकेटर से शादी को लेकर कुछ ऐसी बात कही है जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या कहा है ऐसा सारा अली खान ने…
बता दें सारा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान जब सारा अली खान से पूछा जाता है कि क्या वो भी अपनी दादी शर्मिला टैगोर की तरह किसी क्रिकेटर से शादी करेंगी तो इसके जवाब में सारा अली खान कहती हैं, “उनके लिए प्रोफेशन मायने नहीं रखता उन्हें ऐसे हमसफर की तलाश है, जो उन्हें मैच कर सके।” आगे सारा अली खान कहती हैं कि जो उन्हें दिमागी और इंटेलेक्चुअली मैच करे वो ऐसे इंसान की तलाश में हैं। वो इंसान फिर चाहे किसी भी प्रोफेशन का क्यों ना हो, चाहे वो क्रिकेटर हो या बिजनेसमैन हो…वस वो उनसे (सारा अली खान) मैच करना चाहिए।
इसके आगे जब सारा अली खान से कहा जाता है कि क्या वो टीम इंडिया के किसी क्रिकेटर के साथ रिलेशनशिप में हैं या उसे डेट कर रही हैं?…तो सारा अली खान ने ऐसी बात कही जिससे उनके फैंस को झटका लग सकता है। दरअसल, सारा अली खान ने भारतीय क्रिकेट टीम के किसी क्रिकेटर को डेट करने के सवाल पर कहा, “मैं सच कहूंगी कि मुझे अब तक उस तरह का पार्टनर नहीं मिला है जो मैं चाहती हूं। मुझे उस इंसान की तलाश है जिसके साथ में सेटल होने की सोच सकूं”। इस तरह से देखा जाए तो सारा अली खान ने शुभमन गिल के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों पर विराम लगा दिया है। अब देखना होगा कि कब खुद सारा अली खान अपने लाइफ पार्टनर को लेकर खुलासा करेंगी…