newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sara Ali Khan: जरदोजी सूट में झलका सारा अली खान का नवाबी अंदाज, दादी शर्मीला से है आउटफिट का खास कनेक्शन

Sara Ali Khan: सारा अली खान प्री-वेडिंग फंक्शन के तीसरे दिन ज़रदोजी वर्क वाले सूट में नजर आईं। इस सूट में सारा गजब की सुंदर दिखाई दीं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा अली खान के इस जरदोजी सूट का उनकी दादी और वेटरन बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर से खास कनेक्शन है। तो चलिए बताते हैं डिटेल में…

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान बॉलीवुड की खूबसूरत और स्टाइलिस्ट Gen-Z एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हाल ही में सारा और पूरा पटौदी खानदान जामनगर में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ग्रैंड प्री-वेडिंग बैश में नजर आया, जहां इन्होनें अपने नवाबी स्वैग का तड़का लगाया। सारा अली खान प्री-वेडिंग फंक्शन के तीसरे दिन ज़रदोजी वर्क वाले सूट में नजर आईं। इस सूट में सारा गजब की सुंदर दिखाई दीं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा अली खान के इस जरदोजी सूट का उनकी दादी और वेटरन बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर से खास कनेक्शन है। तो चलिए बताते हैं डिटेल में…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

सारा के सूट का शर्मिला से है खास नाता

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के तीसरे दिन सारा अली खान जिस जरदोजी गोल्ड बॉर्डर सूट में पहुंची थीं वो उनकी बड़ी अम्मा यानी दादी शर्मिला टैगोर की थी। जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने रिक्रिएट और कस्टमाइज किया है। सारा ने खुद इंस्टाग्राम पर इस सूट में फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है- ”इस पारंपरिक जरदोज़ी गोल्ड बॉर्डर सूट के लिए धन्यवाद बड़ी अम्मा। हर कोई जानता है कि आप रॉयल्टी का प्रतिक हैं।” इसके साथ ही इस सूट को दोबारा रिक्रिएट कर इसमें अपनी चमक जोड़ने के लिए सारा ने मनीष मल्होत्रा का भी शुक्रिया अदा किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

सारा ने इस ज़रदोज़ी सूट के साथ गोल्डन और ग्रीन कुंदन डिजाइन के बड़े-बड़े झुमके और मांग टिका कैरी किया। स्मोकी आईज और रोजी लिप्स के साथ बालों की लंबी चोटी बनाकर सारा ने अपनी दादी शर्मीला टैगोर का लुक क्रिएट किया। सारा अली खान इस लुक में बेहद शानदार नजर आईं। बता दें कि ये पहला मौका नहीं था जब सारा ने अपनी दादी का लुक रिक्रिएट किया हो बल्कि एक्ट्रेस पहले भी अपनी बड़ी अम्मा शर्मीला टैगोर से इंस्पिरेशन ले चुकी हैं।