
नई दिल्ली। आज से 3 साल पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था। सुशांत ने 14 जून 2020 को अपने मुम्बई वाले फ्लैट पर आत्महत्या कर ली थी। एक्टर के निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान हो गया था। एक्टर के निधन के बाद से हर कोई सदमें में था। अभिनेता भले ही आज हमारे बीच ना हो लेकिन उनके फैंस आज भी एक्टर को याद करते है। आज सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर रिया चक्रवर्ती से लेकर सारा अली खान ने भी एक्टर को याद किया है। सारा अली खान सुशांत को याद करते हुए काफी भावुक हो गई है।
View this post on Instagram
सारा ने सुशांत को किया याद
सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अनसीन फोटो साझा कर उन्हें याद किया है। एक्ट्रेस ने केदारनाथ के शूटिंग के दौरान की फोटो शेयर किया है। इस फोटो के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा ‘हम पहली बार केदारनाथ जा रहे हैं। मैं पहली बार शूटिंग के लिए जा रही हूं और मुझे पता है कि हम दोनों में से कोई भी फिर से कभी वैसा महसूस नहीं करेगे। लेकिन एक्शन, कट, सनराइज, नदियां, बादल, चांदनी, केदारनाथ और अल्लाह हू के बीच मैं जानती हूं कि तुम वहां हो। अपने सितारों के बीच चमकते रहें। केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक।’
यूजर्स ने किया ट्रोल
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा सारा इकलौती नेपो किड है, जो बिल्कुल भी नेपो नहीं लगती। आप बहादुर हैं। आप उद्योग में लंबे समय तक रहें। वहीं एक यूजर ने सारा को ट्रोल करते हुए लिखा हां पोस्ट करके लाइक लेलो तुम भी सुशांत के नाम पर। वहीं एक यूजर ने लिखा जब जिंदा था तब पोस्ट तक नहीं करती थी अब लाइक के लिए वाह। वहीं एक यूजर ने लिखा सुशांत सिंह राजपूत को गए आज 3 साल हो गए है। इसे सुसाइड घोषित कर दिया गया लेकिन अर्नब गोस्वामी चैनल कम से कम 1 महीने तक टीवी पर चिल्लाता रहा कि यह हत्या है और सबूत दिया लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने सत्ता और धन के साथ इसे आत्महत्या घोषित कर दिया।