
नई दिल्ली। कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है और बॉलीवुड डीवाज अपने ग्लैमरस लुक से सबको हैरान कर रही हैं। बीते कल फेस्टिवल के पहले दिन मानुषी छिल्लर, उर्वशी रौतेला, मृणाल ठाकुर, ईशा गुप्ता और सारा अली खान ने अपने हुस्न के जलवे बिखेरे थे। अब दूसरे दिन सारा अली खान का ग्लैरस और बोल्ड लुक सामने आ चुका है, जिसे देखकर आप आंहे जरूर भरेंगे। सारा का लेटेस्ट अवतार सभी लुक्स से जुदा है और हर कोई सारा के नए लुक की जमकर तारीफ कर रहा है। तो चलिए जानते हैं कि सारा के लुक में क्या खास है।
नए आउटफिट में छा गई सारा
कान फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन सारा ने ब्लैक एंड व्हाइट लाइनिंग डिजाइन वाला आउटफिट पहन, जिसके साथ ब्लैक एंड व्हाइट बीट्स की माला भी पहनी हैं। एक्ट्रेस ने फिश कट लंबी स्कर्ट और ब्रालटे टॉप पहना है, जो ब्लैक और व्हाइट के मिक्स कॉम्बिनेशन के साथ बना है। बात अगर हेयर स्टाइल की करें तो, सारा ने सिंपल हाई बन बना रखा है और समंदर किनारे एलीगेंट पोज दे रही हैं। वाकई सारा का ओवरऑल लुक ग्लैमरस और एलिगेंट है, जिसे देखकर कोई भी फिदा हो जाएगा। इस लेटेस्ट आउटफिट के साथ सारा ने हैवी नहीं, बल्कि मिनिमल मेकअप लिया है, जिसने लुक में चार-चांद लगाने का काम किया। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर छा गई सारा अली खान
कान फिल्म फेस्टिवल पर अपने डेब्यू वाले दिन सारा ने ट्रेडिशनल लुक वियर किया था। रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस बिल्कुल देसी लुक में पहुंची। एक्ट्रेस को ऑफ व्हाइट हैवी ट्रेडिशनल लहंगे में देखा गया, जिसका दूसरा दुपट्टा एक लंबी ट्रेल की तरह था। हैवी लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप और बहुत कम ज्वैलरी कैरी थी, जिसने उनके लुक को काफी शानदार बना दिया। कल भी पूरे दिन सारा अली खान अपने आउटफिट की वजह से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थी।