
नई दिल्ली। बेहद शानदार, जानदार और मजेदार एक्टर सतीश कौशिक आज हमारे बीच नहीं रहे। जब होली के रंग में हर कोई रंग रहा था। जब होली के जश्न लोगों के दिलों पर सवार था ऐसे समय में सतीश कौशिक हमें छोड़कर चले गए। सतीश कौशिक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे कलाकार हैं जो न कि सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपने डायरेक्शन के तौर पर भी जाने जाते हैं। बतौर डायरेक्टर सतीश कौशिक की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई थी। लेकिन सतीश कौशिक ने अपनी इस असफलता को छुपाया नहीं और हर इंटरव्यू में उसका जिक्र करते हुए अफ़सोस जताया। भले ही अपनी पहली फिल्म फ्लॉप रही हो फिर भी वो अपनी कलाकारी और अपनी कई सफल फिल्मों के साथ, हर किसी के दिल में राज करते रहे। लेकिन हर किसी के दिल पर राज करने वाले सतीश कौशिक का बीता बुधवार अच्छा नहीं रहा और उनका निधन हो गया।
View this post on Instagram
आपको बता दें जहां कई जगह होली बुधवार, 8 मार्च को मनाई गई वहीं मुंबई में 7 मार्च दिन मंगलवार को होली मनाई गई। सतीश कौशिक भी होली के इस जश्न में शामिल हुए और 7 मार्च को उन्होंने शबाना आज़मी के घर में कई बड़े कलाकारों के साथ होली भी खेली। जावेद अख्तर, जिनका सतीश साहब के करियर को बनाने में बड़ा योगदान था, अपने निधन के एक दिन पहले सतीश साहब ने उनके साथ भी होली का जश्न मनाया था।
कौन सोच सकता है जो शख्स मंगलवार को एक दिन पहले बिना किसी चिंता के, ख़ुशी के साथ होली मनाता हो वही अगले दिन बुधवार को हमें छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चला जाए। सतीश कौशिक और उनके प्रशंसकों के लिए बीता बुधवार और मौजूदा दिन बेहद खराब रहा। जब अचानक से ये खबर आई कि वो हमें छोड़कर चले गए।
आपको बता दें मंगलवार को सतीश पूरी तरह से एक्टिव थे और अपने करीबियों के साथ जमकर होली मनाई थी। मंगलवार को होली के जश्न में शामिल होने के बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हुआ और 8 मार्च को दिल्ली में भी उन्होंने जश्न में डूबकर होली खेली। लेकिन उसके तुरंत बाद बुधवार को ही उन्हें बेचैनी महसूस हुई, उसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम मशक्कत के बाद भी सतीश जी को बचाया न जा सका। कई खबरें ऐसी भी हैं कि सतीश जी ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। अब भला कोई कैसे सोच सकता है कि मंगलवार और बुधवार को जश्न और ख़ुशी के साथ होली मनाने वाले सतीश साहब के लिए बुधवार इतना खराब होगा कि वो इस दुनिया को छोड़कर चले जाएंगे। उनके जाने से तमाम कलाकार और हम सभी स्तब्ध हैं।