Connect with us

मनोरंजन

Satish Kaushik: सतीश कौशिक की पत्नी को Pm मोदी ने लिखा शोकपत्र, शशि कौशिक ने व्यक्त किया आभार

Satish Kaushik: सतीश कौशिक ने एक दिन पहले मुंबई में होली खेली थी और अपने साथी कलाकारों से ख़ुशी से मिले थे। लेकिन अगले ही दिन जब वो दिल्ली में होली खेलने के लिए गए तो अचानक से उनको सांस लेने में बेचैनी होने लगी और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। इस खबर के बाद सभी ने गहरा शोक व्यक्त किया। अभिनेता से लेकर नेताओं ने इस खबर पर शोक जताया। वहीं अब प्रधानमंत्री मोदी ने सतीश कौशिक की पत्नी को एक शोक-पत्र भेजा है। यहां हम इस बारे में बताने वाले हैं।

Published

नई दिल्ली। हाल ही में महान कलाकार और निर्देशक सतीश कौशिक का देहांत हो गया। सतीश कौशिक की मृत्यु का कारण हार्ट अटैक रहा है। जब उनकी मृत्यु की खबर आई तो पूरे देश में शो की लहर दौड़ गई और तमाम लोगों को ये खबर सुनकर आश्चर्य हुआ। सतीश कौशिक ने एक दिन पहले मुंबई में होली खेली थी और अपने साथी कलाकारों से ख़ुशी से मिले थे। लेकिन अगले ही दिन जब वो दिल्ली में होली खेलने के लिए गए तो अचानक से उनको सांस लेने में बेचैनी होने लगी और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। इस खबर के बाद सभी ने गहरा शोक व्यक्त किया। अभिनेता से लेकर नेताओं ने इस खबर पर शोक जताया। वहीं अब प्रधानमंत्री मोदी ने सतीश कौशिक की पत्नी को एक शोक-पत्र भेजा है। यहां हम इस बारे में बताने वाले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्टर सतीश कौशिक की पत्नी को जो पत्र भेजा है उसकी फोटो बेहतरीन एक्टर और सतीश कौशिक के खास दोस्त अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। पीएम मोदी ने अपने इस पत्र में सतीश कौशिक की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सतीश कौशिक को भेजा गया पत्र हिंदी में लिखा गया है। इस पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने सतीश कौशिक के काम और उनके व्यक्तित्व की तारीफ की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सतीश कौशिक के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सतीश कौशिक बहुमूल्य प्रतिभा के धनी हैं। अपनी रचनात्मकता से सतीश कौशिक ने सिनेमा को समृद्ध किया है। प्रधानमंत्री का कहना है कि एक एक्टर, लेखक और निर्देशक के तौर पर सतीश जी ने बेमिशाल काम किया है। मोदी जी के अनुसार सतीश कौशिक के द्वारा किए गए किरदार लोगों के दिलों में हमेशा मधुर स्मृति की तरह बने रहेंगे। सतीश के निधन ने से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। पीएम मोदी ने सतीश कौशिक के परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है कि इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उन्हें दुःख सहने की शक्ति दे।

प्रधानमंत्री के इस पत्र को अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक की बात को शेयर किया है, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी दुःख की इस घड़ी में आपके द्वारा भेजा गया पत्र मेरे और हमारे परिवार के लिए मरहम की तरह है। प्रधानमंत्री किसी प्रियजन के जाने पर जब ढांढस देते हैं तो उससे शक्ति मिलती है। मैं हमारी बेटी वंशिका, हमारे परिवार और सतीश कौशिक जी के प्रशंसकों की तरफ से आपको धन्यवाद देती हूं। और प्रभु से आपकी लम्बी आयु की कामना करती हूं। सादर! शशि कौशिक।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement