newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Satish Kaushik: “मुझे बचा लो, बेटी के लिए जीना है…”आखिरी पलों में सतीश कौशिक ने कहे थे ये शब्द, मैनेजर ने किया खुलासा

Satish Kaushik: 9 मार्च को उनके निधन के बाद से हर कोई स्तब्ध हैं। किसी को क्या पता था कि दिन में सबके साथ होली पर मस्ती करने वाले सतीश कौशिक अगले दिन का सूरज नहीं देख पाएंगे। एक्टर के आखिरी समय में साए की तरह उनके मैनेजर संतोष राय उनके साथ थे।

नई दिल्ली। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की जान कहे जाने वाले सतीश कौशिक हमारे बीच नहीं हैं और इस बात को गले से नीचे उतार पाना नामुमकिन हो रहा हैं। 9 मार्च को उनके निधन के बाद से हर कोई स्तब्ध हैं। किसी को क्या पता था कि दिन में सबके साथ होली पर मस्ती करने वाले सतीश कौशिक अगले दिन का सूरज नहीं देख पाएंगे। एक्टर के आखिरी समय में साए की तरह उनके मैनेजर संतोष राय उनके साथ थे। एक इंटरव्यू में संतोष ने खुलासा किया कि उस रात आखिरी हुआ क्या था। तो चलिए जानते हैं कि संतोष ने क्या-क्या कहा।

satish koushik

आखिरी समय में फिल्म देख रहे थे एक्टर

सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि होली खेलने के बाद तक सब कुछ ठीक था और हमें सुबह वापस मुंबई के लिए निकलना था। खाने खाने के बाद सतीश जी ने मुझसे कहा भी था कि सुबह निकलना है तो जल्दी सो जाओं। जिसके बाद 11 बजे उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि ‘कागज 2’ ( जो रिलीज होने वाली है फिल्म) को एडिट के उद्देश्य से देखना है और वाईफाई पासवर्ड ठीक करने की जरूरत है। जिसके बाद उन्होंने फिल्म देखना शुरू कर दिया। जिसके बाद अचानक रात करीब 12:05 उन्होंने मेरा नाम चिल्लाना शुरू किया। जैसे ही मैं उनके कमरे में गया तो वो हांफ रहे थे। पूछने पर बताया कि सांस लेने में तकलीफ हो रही हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि जल्दी से जल्दी डॉक्टर के पास ले चलो। हम लोग तुरंत गाड़ी में बैठे और अस्पताल की तरफ निकल लिए। उस दौरान सतीश जी के बॉडीगार्ड और ड्राइवर भी साथ थे।

Satish Kaushik Career

मुझे बचा लो, बेटी के लिए जीना है..

संतोष ने बताया कि होली की वजह से सड़क भी खाली थी और हम लोग आठ मिनट में अस्पताल पहुंच चुके थे लेकिन तब तक सतीश जी बेहोश हो चुके थे। वो लगातार मुझसे गाड़ी में कह रहे थे कि  मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो..। मुझे वंशिका के लिए जीना है। उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि मैं बच नहीं पाऊंगा, तुम शशि और वंशिका का ध्यान रखना। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।