
नई दिल्ली। अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीतने वाले सतीश कौशिक हमारे बीच नहीं रहे हैं, इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। हर तरफ से एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही हैं। बताया गया कि एक्टर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई और उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नही जा सका। बीते साल से लेकर कई ऐसे स्टार्स हैं जिनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। इसमें कुछ ऐसे थे जो जिम में वर्कआउट करते थे या अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखे थे। सतीश भी बीते काफी महीनों से अपना काफी ख्याल रख रहे थे।
वीडियो आया सामने
सतीश कौशिक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो जिम में वर्कआउट करते दिख रहे हैं। एक्टर हाथ में वील लिए एक्सरसाइज कर रहे हैं। उनके कई सारे जिम वीडियोज सामने आ रहे हैं। एक्टर अपनी सेहत का पूरा ख्याल रख रहे थे लेकिन किसे पता था कि वो यूं अचानक से दुनिया को अलविदा कह देंगे। इससे पहले भी इन बातों पर फोकस किया गया है कि हैवी वर्कआउट की वजह से हार्ट में ब्लॉकेज की दिक्कत बढ़ी है। ये दिक्कत युवाओं में सबसे ज्यादा देखी गई है। साउथ एक्टर पुनीत राजकुमार भी बेहद फिटनेस फ्रीक थे लेकिन हार्ट अटैक ने युवा एक्टर की जान ले ली थी।
I know hard work will pay .. loving yourself is the motivation this year ❤️❤️❤️❤️ pic.twitter.com/hsxsDZYodW
— satish kaushik (@satishkaushik2) January 15, 2023
सुष्मिता सेन को भी आया था हार्ट अटैक
ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन को भी हाल ही में हार्ट अटैक आया था, जबकि वो योगा कर खुद को फिट रखने की कोशिश करती हैं। एक्ट्रेस के दिल में 90 फीसदी की ब्लॉकेज निकली थी। बता दें कि एक्टर का अंतिम संस्कार आज दोपहर मुंबई में किया जाएगा। बॉलीवुड स्टार्स भी एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। अनुपम खेर, नेहा धूपिया, रेणुका शहाणे, विनीत कुमार सिंह,कंगना रनौत,हंसल मेहता,हंसल मेहता समेत कई स्टार्स ने एक्टर को याद किया।