newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Satish Kaushik Last Rites: सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक पंचतत्व में हुए विलिन, फैंस ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Satish Kaushik Last Rites: अनुपम के बाद बॉलीवुड के अन्य कलाकारों ने भी सतीश कौशिक के असामायिक निधन पर शोक व्यक्त किया। उधर, सतीश कौशिक का दिल्ली स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। अभी तक उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई।

नई दिल्ली। अपनी अदाकारी से कभी हमें रुलाने वाले तो कभी हंसाने वाले अभिनेता सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। वे अब पंचतत्व में विलिन हो गए। मुंबई में रिश्तेदारों व दोस्तों की मौजूदगी के बीच पूरे विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर फिल्म जगत से जुड़े कई बड़े कलाकार मौजूद रहे। बता दें बीते बुधवार को सतीश कौशिक होली खेलने के लिए अपने दोस्तों और परिवार के बीच दिल्ली आए थे। इसी बीच गुरुवार रात को उनके सीने में एकाएक दर्द शुरू हुआ। उनके मैनेजर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर सीने में दर्द शुरू हुआ था। जिसके बाद उन्हें फौरन दिल्ली स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया। लेकिन, उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि सबसे पहले अभिनेता के निधन की जानकारी अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी थी। जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति’!

अनुपम के बाद बॉलीवुड के अन्य कलाकारों ने भी सतीश कौशिक के असामायिक निधन पर शोक व्यक्त किया। उधर, सतीश कौशिक का दिल्ली स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। अभी तक उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई। हालांकि, शुरुआती स्वास्थ्य परीक्षण में अभिनेता के मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। लेकिन, इस मामले में कुछ फाउल प्ले भी सामने आया है, जिसके लिए हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद अभिनेता के पार्थिव देह को दिल्ली से मुंबई भेज दिया गया, जहां उनका विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि सतीश कौशिक होली का जश्न अपने दोस्तों के लिए साथ मनाने के लिए दिल्ली आए थे।

सतीश कौशिक का जन्म हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से 1972 में स्नातक किया था। जिसके बाद उन्होंने अभिनय का ककहरा सीखने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्टूय ऑफ इंडिया का रुख किया। जहां उन्होंने विधिवत प्रशिक्षण लेने के बाद अपने अभिनय को तराशने के लिए थियेएटर का रुख किया। लंबे समय तक थिएटर में काम करने के बाद इन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। जहां इन्होंने अपनी शानदार अदाकारी का जलवा बिखेरते हुए सभी को अपना दीवाना बना लिया। लेकिन, आज उनके प्रशंसक उनके असामायिक निधन से अत्याधिक दुखित हैं।